रोमन रेंस को Raw में भेजना
Ad

रोमन रेंस साल 2019 के अक्टूबर महीने से ही SmackDown रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं। FOX ने WWE की ब्लू ब्रांड से निरंतर अच्छी रेटिंग्स की मांग की थी। हालांकि SmackDown के शोज़ उनकी मांग के अनुसार रेटिंग्स नहीं बटोर पा रहे हैं, लेकिन रेटिंग्स को स्थिर रखने में रोमन रेंस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
चूंकि SmackDown को WWE अपने नंबर-1 शो के रूप में देखती है, इसलिए रेंस को उससे बाहर भेजने का सवाल ही नहीं उठता। रेंस को Raw में भेजने का सीधा असर व्यूअरशिप पर पड़ेगा, इसलिए ये फैसला कंपनी को बड़े नुकसान की ओर धकेल सकता है।
Edited by Aakanksha