रेट्रीब्यूशन की स्टोरीलाइन से लेकर मिस्टीरियो फैमिली का अजीब सैगमेंट इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) के एपिसोड में देखने को मिला। Raw में WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए कई बड़े मुकाबलों की पुष्टि भी की गई।एक बड़े पीपीवी से पहले औसत दर्जे का Raw एपिसोड का ही नतीजा रहा कि सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आ रहे थे। आइए जानते हैं उन 5 बड़ी चीजों के बारे में जो हमें इस हफ्ते Raw के जरिए पता चली हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगेरैंडी ऑर्टन ने Raw में 2 बार ड्रू मैकइंटायर को मात दीSlither ... and STRIKE.@RandyOrton just brought @DMcIntyreWWE vs. @RealKeithLee to an ABRUPT halt. #WWERaw pic.twitter.com/5oEQc5hOu8— WWE (@WWE) September 22, 2020Raw में कीथ ली और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के मैच में रैंडी ऑर्टन ने धमाकेदार वापसी की और क्लैश ऑफ चैंपियंस के एंबुलेंस मैच के लिए मैकइंटायर को चुनौती दी। वहीं मेन इवेंट में रेट्रीब्यूशन vs द हर्ट बिजनेस के मैच में एक बार फिर द वाइपर ने मैकइंटायर को मात दी और सरप्राइज़ एंट्री लेते हुए जोरदार RKO लगाया था।ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेबा काटो की Raw अंडरग्राउंड में भिड़ंतI don’t give a damn who you are or how big you are I promise you don’t want these hands!!!! #MonstersAreReal pic.twitter.com/k7L2xX2LN1— Braun Strowman (@BraunStrowman) September 22, 2020शेन मैकमैहन ने इस हफ्ते Raw अंडरग्राउंड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेबा काटो का मैच बुक किया। इससे पहले दोनों केविन ओवेंस शो में नजर आए थे और वही सैगमेंट इन 2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक होने का कारण बना।चाहे इस मैच में स्ट्रोमैन ने बड़ी जीत दर्ज की हो लेकिन WWE ने ये भी संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में डेबा Raw की स्टोरीलाइंस में शामिल होकर अन्य बड़े सुपरस्टार्स के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में वापसी कर सकते हैंRaw टैग टीम टाइटल्स के नए चैलेंजर, बिली के और पेटन रॉयस एक बार फिर साथ नजर आईंWe know that if we want to win we can👊🏼👊🏼👊🏼 https://t.co/akhYzRoNYD— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeCienWWE) September 22, 2020इस समय ये समझ पाना काफी मुश्किल है कि क्या एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा वाकई में अलग होने वाले हैं। उनकी मैनेजर ज़ेलिना वेगा पहले ही दोनों सुपरस्टार्स से दूरी बना चुकी हैं।इस हफ्ते एंड्राडे और गार्ज़ा ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है। दूसरी ओर पेटन रॉयस और बिली के अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के पक्ष में बोलती नजर आ रही हैं। उन्होंने Raw में बैकस्टेज असुका को कंफ्रंट किया था।