सर्वाइवर सीरीज के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के तमाम चीजों पर नज़र डाले। सर्वाइवर सीरीज में फैंस को कई शानदार मुकाबले देखने को मिले साथ ही उन मुकाबलों के नतीजों ने उन्हें काफी हैरान भी किया।
सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में इस बात की किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि शो में स्मैकडाउन लाइव का इतना बुरा हाल होगा। कई फैंस निश्चित रूप से इस बात का जवाब चाहते हैं कि आखिर क्यों रॉ की टीम ने स्मैकडाउन को 6-0 से हराया?
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे उन 5 कारणों पर कि आखिर क्यों रॉ की टीम ने स्मैकडाउन लाइव को 6-0 को हराया। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर क्यों रॉ ने स्मैकडाउन लाइव का 6-0 से सूपड़ा साफ किया।
शेन मैकमैहन को स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर पद से हटाने के लिए
ईमानदारी से कहें तो शेन मैकमैहन हर हफ्ते आकर स्मैकडाउन लाइव को कमजोर कर रहे हैं। वर्तमान में स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर के रूप में शेन मैकमैहन लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं जिनसे स्मैकडाउन लाइव को काफी नुकसान पहुंच रहा है। हाल ही में क्राउन ज्वेल में शेन मैकमैहन ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतकर फैंस को नाराज़ कर दिया था।
वहीं अब सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में वह टीम स्मैकडाउन की ओर से आखिरी सर्वाइवर बचे थे। हमारे ख्याल से यह शेन मैकमैहन की सबसे बड़ी गलती थी। अब समय आ गया है कि WWE को इस पर जल्द विचार करें।
सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात के संकेत मिल रहे हैं शेन मैकमैहन को कमिश्नर का पद छोड़ना पड़ सकता है। इसके अलावा शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन की बुरी तरह से हार के बाद ट्वीटर पर एक ट्वीट भी किया है जो इस ओर इशारा कर रहा है कि शेन अब स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर नहीं रहेंगे।
WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें
फैंस को ऐसे नतीजों की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी
हम जानते हैं कि सभी फैंस रॉ को हर मुकाबले में जीतने हुए देखना चाहते हैं और सर्वाइवर सीरीज में ऐसा हुआ भी। लेकिन पीपीवी के शुरू होने से पहले किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि रॉ इस तरह से स्मैकडाउन का सूपड़ा साफ कर देगा।
रॉ द्वारा स्मैकडाउन का 6-0 से सूपड़ा साफ करना काफी चौंकाने वाला पल था लेकिन WWE के लिए ऐसी चीजें करना कोई नई बात नहीं है। WWE अपने हर पीपीवी में कुछ ना कुछ ऐसा करता है जिसकी फैंस ने कल्पना भी नहीं की होगी।
WWE इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि फैंस को चौंकाने वाली एंट्री, हैरान कर देने वाले नतीजे ज्यादा पसंद आते हैं ऐसे में कंपनी ने सर्वाइवर सीरीज में रॉ द्वारा स्मैकडाउन को 6-0 से हराने का फैसला किया। कई बार यहीं चौंकाने वाली चीजें पीपीवी को यादगार बना देती हैं।
कर्ट एंगल को रॉ जनरल मैनेजर के रूप में वापस ना आने के लिए
हम सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर हैं लेकिन स्टेफनी मैकमैहन ने उन्हें घर भेज दिया था। इसके बाद बैरन कॉर्बिन रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। बैरन कॉर्बिन एक हील के रूप में अपनी जिम्मेदारी काफी शानदार तरीके से निभा रहे हैं। लेकिन स्टेफनी मैकमैहन उनकी परफॉर्मेंस से बहुत ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रही हैं।
स्टेफनी मैकमैहन कई मौको पर बैरन कॉर्बिन को रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में साबित करने को कह चुकी हैं जिसके बाद बैरिन कॉर्बिन ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि सभी चीजें उनके कंट्रोल में है।
सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन को 6-0 से हारने के बाद बैरन कॉर्बिन ने फिलहाल के लिए यह साबित कर दिया है कि वह रॉ के फुल टाइम जनरल मैनेजर की जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं। ऐसे में कर्ट एंगल के लिए रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में वापसी कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा।
रॉ को मेन ब्रांड साबित करने के लिए
वास्तव में यह कोई नहीं समझ सकता है कि विंस मैकमैहन आखिर किस तरह से सोचते हैं। मंडे नाइट रॉ को हमेशा से ही स्मैकडाउन लाइव के मुकाबले ज्यादा अहमियत दी गई है। पिछले कुछ सालों में अगर नज़र डाले तो स्मैकडाउन लाइव के मुकाबले रॉ ब्रांड में ज्यादा बड़े सुपरस्टार्स नज़र आते हैं।
इसके अलावा WWE के टॉप टाइटल भी ज्यादातर समय में मंडे नाइट रॉ के पास रहते हैं। आप वर्तमान को ही ले लीजिए, WWE का सबसे टॉप टाइटल यूनिवर्सल टाइटल शुरू से ही रॉ ब्रांड का हिस्सा रहा है। इसके अलावा रॉ ब्रांड में ब्रॉक लैसनर, रोंडा राउजी, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं।
WWE ने सर्वाइवर सीरीज में एक बार फिर रॉ ब्रांड की इस तरह से बुकिंग कि ताकि रॉ ब्रांड का दबदबा कायम रहे। हमारे ख्याल से स्मैकडाउन को 6-0 से हराने के बाद रॉ की रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
स्मैकडाउन लाइव के टॉप स्टार्स का शो में ना होना
एजे स्टाइल्स पिछले 2 सालों से लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। उन्हें कंपनी का सबसे अच्छा परफॉर्मर माना जाता है। बावजूद इसके उन्हें सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड में जगह नहीं मिली। इसके अलावा WWE की सबसे शानदार हील बैकी लिंच चोट के कारण इस पीपीवी से बाहर हो गईं। बैकी लिंच के बाहर होने के बाद रोंडा राउजी के खिलाफ शार्लेट फ्लेयर ने उनकी जगह ली।
स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स के पीपीवी से बाहर होने के बाद अगर मंडे नाइट रॉ की हार होती तो शायद यह अच्छा नहीं होता, क्योंकि स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स के बाहर होने के बाद रॉ की हार किसी फैंस को पसंद नहीं आती। ऐसे में WWE ने रॉ ब्रांड की इस तरह से बुकिंग करना ठीक समझा।
तो ये थे वह 5 बड़े कारण जिससे रॉ ने स्मैकडाउन लाइव को 6-0 से हराया।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार