प्रोफेशनल रैसलिंग हो या कोई और खेल, 'रिकॉर्ड' उसका सबसे अहम हिस्सा होता है। सभी प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनियों के अपने-अपने रिकॉर्ड है जो रैसलर्स द्वारा बनाए गए हैं। ऐसे में WWE इससे अछूता कैसे रह सकता है। WWE में ऐसे कई रिकॉर्ड बने हैं जो शायद कभी ना टूटे लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जो टूटने की कगार पर है।
पूर्व ओलंपिक चैंपियन मार्क स्पिट्ज ने एक बार कहा था कि 'रिकॉर्ड बनते ही टूटने' के लिए हैं। हाल ही में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने जेबीएल के सबसे लंबे समय तक स्मैकडाउन वर्ल्ड चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा। वहीं ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 30 में अंडरटेकर को हराकर उनकी विनिंग स्ट्रीक को रोका।
ऐसे ना जाने कितने रिकॉर्ड WWE में आए दिन बनते हैं और टूटते हैं। लेकिन WWE में 5 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं जो जल्द ही टूटने वाले हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर जो जल्द ही टूटने वाले हैं।
#सबसे ज्यादा विमेंस टाइटल जीतने का रिकॉर्ड
ट्रिश स्ट्रेटस WWE की लैजेंड सुपरस्टार हैं। साल 2000 के समय जब WWE पूरी तरह से मेल डोमिनेटेड हुआ करता था तब ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा के साथ रॉ के मेन इवेंट को संभालती थीं। कंपनी की सबसे शानदार सुपरस्टार होने के साथ-साथ ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE में 7 टाइटल जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया है।
शार्लेट फ्लेयर जो की वर्तमान समय में विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार हैं वह भी 7 बार WWE में विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। शार्लेट फ्लेयर 7 बार टाइटल जीतने के साथ ही ट्रिश स्ट्रेटेस के सबसे ज्यादा टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि शार्लेट जल्द ही 8वां टाइटल जीतकर ट्रिश स्ट्रेटस के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#मॉर्डन एरा में सबसे ज्यादा दिनों (434 दिन) तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड
भले ही आप इस बात से सहमत हो या ना हो लेकिन सीएम पंक का WWE चैंपियन के रूप में सफर काफी शानदार रहा है। सीएम पंक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। फैंस आज भी एरीना में उनके नाम की चैंट करते हैं। हालांकि सीएम पंक के WWE के साथ संबंध कुछ खास नहीं रहे और साल 2014 में रॉयल रंबल के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी।
कंपनी छोड़ने से पहले ही वह WWE में ऐसा रिकॉर्ड बना चुके थे जो अभी भी कायम है। सीएम पंक WWE के मॉर्डन एरा में 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे हैं। हालांकि ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन सीएम पंक के नाम WWE चैंपियनशिप को 434 दिनों तक रखने का रिकॉर्ड है जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है।
वर्तमान में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स मॉर्डन एरा में दूसरे सबसे ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार हैं। एजे स्टाइल्स को चैंपियन बने हुए एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि वह सीएम पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
#सबसे ज्यादा पीपीवी का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड
WWE के सुपरस्टार्स केन इस समय भले ही कंपनी में पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं लेकिन पिछले 19 साल से WWE का हिस्सा रहे केन अब भी कंपनी के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार हैं। केन के नाम WWE में सबसे ज्यादा पीपीवी का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। केन अभी तक WWE में 174 बार पीपीवी का हिस्सा बन चुके हैं।
ऑन स्क्रीन केन के भाई के रूप में नज़र आने वाले WWE के दिग्गज सुपरस्टार अंडरटेकर WWE में 170 बार पीपीवी का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि अंडरटेकर जल्द ही केन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
हाल ही में अंडरटेकर और केन की जोड़ी सुपर शो डाउन और क्राउन ज्वेल पीपीवी में नज़र आई थी जहां उनका मुकाबला शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के साथ हुआ था।
#स्मैकडाउन में सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड
WWE के ब्लू ब्रांड स्मैकडाउन लाइव को ऑन एयर हुए लगभग 20 साल पूरे होने वाले है और इस दौरान कंपनी में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले है। स्मैकडाउन लाइव में कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस स्मैकडाउन लाइव को सफल बनाया।
स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बिग शो पिछले कई सालों से इस ब्रांड का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 313 मुकाबले लड़े हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। लेकिन बिग शो का ये रिकॉर्ड जल्द ही टूटने वाला है क्योंकि रे मिस्टीरियो ने हाल ही में स्मैकडाउन में वापसी कर ली है।
रे मिस्टीरियो ने अभी तक स्मैकडाउन में 290 मुकाबले लड़े हैं। ऐसे में वह बिग शो केवल 13 मुकाबले पीछे हैं। आने वाले कुछ महीनों में रे मिस्टीरियो निश्चित रूप से बिग शो के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
#रिक फ्लेयर के वर्ल्ड टाइटल का रिकॉर्ड
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना, रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। रिक फ्लेयर को WWE का सबसे महान रैसलर कहा जाता है।अपने WWE करियर में रिक फ्लेयर ने 16 बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।
वहीं जॉन सीना ने अपने WWE करियर में रिकॉर्ड 13 बार WWE चैंपियनशिप और 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मिलाकर कुल 16 बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया है। इस बात की पूरी संभावना है की जॉन सीना जल्द ही WWE में 17वां वर्ल्ड टाइटल जीतकर रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
हालांकि सीना के पार्ट टाइमर के होने की वजह से इस साल वह रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ एक नॉन टाइटल मुकाबले में शामिल हुए थे। हमारे ख्याल से सीना अगर फुट टाइमर के रूप में होते तो अब वह यह रिकॉर्ड तोड़ चुके होते।
लेखक: संजय प्रदीप, अनुवादक: अंकित कुमार