रॉयल रंबल पीपीवी 2020 काउंटडाउन शुरु हो गया है और सभी को उम्मीद है कि ये धमाकेदार इवेंट साबित होने वाला है। इस आगामी पे-पर-व्यू को लेकर कई अफवाहें बन रही हैं जिनमें लैजेंड सुपरस्टार्स की वापसी मुख्य है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 5 अफवाहों से अवगत कराने वाले हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं# शैनन मूर की वापसीशैनन मूररॉयल रंबल मैच में कई सरप्राइज़ एंट्री देखने को मिलती हैं और इस लिस्ट में शैनन मूर शामिल हो सकते हैं। पहले कहा जा रहा था कि वो कनाडा की एक रेसलिंग कंपनी में मैच लड़ने वाले हैं लेकिन वहाँ से शैनन ने अपना नाम वापस ले लिया है इसलिए उनकी वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।# केन की एंट्रीकेनहाल ही में केन ने स्मैकडाउन में वापसी की थी और इस वापसी के कारण ही वो रॉयल रंबल मैच मेन एंट्री ले सकते हैं। PWinsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि वो इस सप्ताह स्मैकडाउन और एक अन्य लाइव इवेंट में भी मौजूद रहने वाले हैं।