2. नोले फॉली
प्रो-रेसलिंग में मिक फॉली एक बहुत बड़ा नाम है। WWE में उन्होंने कई यादगार मुकाबले दिए हैं। मिक फॉली भले ही WWE के दिग्गज रहे हैं लेकिन उनकी बेटी नोले फॉली कंपनी में कुछ खास नहीं कर सकी।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई
उन्होंने WWE में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग जरूर की लेकिन वह कंपनी के मापदंड के अनुसार काम करने में असफल रही और इसलिए उन्हें कंपनी का हिस्सा नहीं बनाया गया। सोशल मीडिया पर नोले की अच्छी फैन फॉलोइंग है लेकिन एक रेसलर के रूप में वह WWE में अपना नाम नहीं बना पाईं।