प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक सीएम पंक आज भले ही WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन फैंस ने उनके WWE में आने की उम्मीदें अब भी नहीं छोड़ी है। सीएम पंक ने लगभग चार साल पहले WWE को अलविदा कह दिया था।
WWE से जाने के बाद सीएम पंक ने UFC में हाथ आज़माया। वर्तमान में सीएम पंक अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रहें हैं, ऐसे में WWE में वापसी करने की उम्मीदें काफी कम हैं। हाल ही में रॉ के एपिसोड में जब रोमन रेंस ने अपनी घातक बीमारी का जिक्र किया तो पूरा WWE यूनिवर्स भावुक हो गया। इस बीमारी के चलते रोमन रेंस कंपनी से कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं।
रोमन रेंस के जाने के बाद अब विंस मैकमैहन को एक बड़े सुपरस्टार की जरूरत है और सीएम पंक उसमें बिल्कुल फिट बैठते हैं। उनकी रिंग स्किल्स और फैंस के बीच पॉपुलरिटी उन्हें WWE में टॉप स्टार के रूप में बनाती है। ऐसी कई चीजें हैं जो यह बताती हैं कि सीएम पंक को WWE में वापसी जरूर करनी चाहिए।
'बेस्ट इन द वर्ल्ड'
हाल ही में शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन लाइव में क्राउज ज्वेल इवेंट के लिए WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की घोषणा की थी। शेन मैकमैहन ने कहा था कि इस टूर्नामेंट में WWE के टॉप सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे जो 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' हैं। शेन के ऐसा बोलते हैं फैंस सीएम पंक के नाम की चैंट्स करने लगे।
रैसलिंग फैंस जानते हैं कि जब सीएम पंक WWE रिंग में आते थे तब एरिना में उनके लिए 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' की चैंट्स करते थे। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि सीएम पंक फैंस में कितने पॉपुलर हैं। उनके WWE से जाने के 4 साल बाद भी फैंस अब भी उनके नाम की चैंट्स करते हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
UFC में उनका सफर लगभग पूरा हुआ
WWE से अचानक जाने वाले सीएम पंक ने UFC में हाथ आज़माया जहां उन्होंने दो मुकाबले लड़े लेकिन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सीएम पंक UFC में शायद ही नज़र आए। UFC के प्रेसिडेंट डैना वाइट भी इस बात को कन्फर्म कर चुके हैं कि सीएम पंक का UFC में सफर मुश्किल है।
MMA और UFC जैसी जगह के अलावा सीएम पंक के लिए WWE छोड़ कोई भी कंपनी नहीं है जो उनकी ब्रांड वैल्यू के हिसाब से उन्हें रख सके। सीएम पंक अगर किसी और कंपनी में जाते हैं तो इससे उनकी ब्रांड वैल्यू को काफी नुकसान हो सकता है।
हमारे ख्याल से इस समय उनके पास WWE सबसे अच्छा विकल्प है। जहां पर उन्हें कंपनी अच्छी खासी रकम दे सकती है। इसके अलावा WWE यूनिवर्स में उनकी लोकप्रियता भी इस बात को साबित करती है कि सीएम पंक को सबसे ज्यादा प्यार WWE में ही मिलेगा।
विंस मैकमैहन- द गॉडफादर
भले ही आप WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन को ऑन टीवी पसंद करते हो या नहीं, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि WWE को टॉप पर ले जाने में विंस का सबसे ज्यादा योगदान है। WWE में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
दुनिया के कई बड़े सुपरस्टार्स जिसमें से एक कॉनर मैक्ग्रेगर भी विंस मैकमैहन की प्रंशसा कर चुके हैं। उनका मानना है कि विंस मैकमैहन WWE के असली गॉडफादर हैं। इसके अलावा कई दिग्गज सुपरस्टार्स कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि विंस मैकहमैन ही WWE के असली डॉन हैं।
विंस मैकमैहन का कैरेक्टर काफी हद तक द गॉडफादर (फिल्म का एक कैरेक्टर ) से मिलता है। जिसमें हम देख सकते हैं कि वह कैसे व्यक्तिगत मतभेदों को बड़ी आसानी से दूर करता है और फैंस के मनोरंजन को ध्यान में रखते में हुए फैसले करता है। विंस मैकमैहन भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि सीएम पंक कभी भी कंपनी में लौट सकते हैं। हमारे ख्याल से सीएम पंक के लिए इससे अच्छी डील नहीं हो सकती है।
रैसलिंग स्टाइल
जैसा कि हमने शुरूआत में ही इस बात का जिक्र किया था कि सीएम पंक प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। सीएम पंक ने अपने करियर की शुरूआत इंडिपेंडेंट सर्किट से की। इसके बाद वह WWE में आए। WWE में आने के बाद सीएम पंक ने कई शानदार मुकाबले दिए।
सीएम पंक का रैसलिंग करने का स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया जिसका नतीजा ये है कि WWE छोड़ने के 4 साल बाद आज भी फैंस उनके नाम का चैंट करते एरीना में देखे जाते हैं। इंडिपेंडेंट सर्किट के मुकाबले सीएम पंक WWE रिंग में ज्यादा शानदार रहे हैं।
जॉन सीना के साथ मनी इन द बैंक में हुए उनके मुकाबले को कौन भूल सकता है। WWE के इतिहास में उस मुकाबले को सबसे शानदार मुकाबले के रूप में माना जाता है। ऐसे में उनकी WWE में एक बार वापसी करना तो बिल्कुल बनता है।
फैंस का प्यार
इस बात से शायद कई लोग सहमत नहीं होंगे लेकिन फैंस ने सीएम पंक को जितना प्यार दिया है शायद ही किसी और सुपरस्टार को दिया हो। सीएम पंक के WWE से बाहर जाने के 4 साल बीत जाने के बाद भी एरिना में फैंस उनकी चैंट्स करते हुए देखे जाते हैं।
हमारे ख्याल से सीएम पंक को फैंस के प्रति सम्मान और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कम से कम एक बार WWE में जरूर वापसी करनी चाहिए। निश्चित रूप से फैंस के लिए यह सबसे शानदार पल होगा जब सीएम पंक WWE में वापसी करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि सीएम पंक जल्दी WWE में वापसी करे और अपने फैंस को खुश होने का मौका दे।
लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक: अंकित कुमार