5 बड़ी चीजें जो WWE Survivor Series के बाद होने वाली हैं

Heel Bryan has been great to watch so far!

शार्लेट फ्लेयर और बेकी लिंच का टीम अप?

Ad
Could we see heel Charlotte team up with heel Becky?

सर्वाइवर सीरीज में फैंस को अगर किसी मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार था तो वह शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी के मुकाबले का था। इस मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच को रिप्लेस किया था जो पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में चोटिल हो गई थीं।

Ad

सबसे पहले तो हम यह कहना चाहेंगे कि शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी के मुकाबले ने शो को हिट बनाने में काफी मदद की। दोनों सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले को अपनी रिंग स्किल से शानदार बना दिया। WWE यूनिवर्स ने भी इस मुकाबले का पूरा आनंद लिया।

इस मुकाबले में फैंस तब हैरान रह गए जब शार्लेट फ्लेयर ने हील के रूप में बदल कर रोंडा राउजी पर अटैक कर दिया। शार्लेट फ्लेयर के रोंडा पर किए अटैक के बाद इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि हील के रूप में वह बैकी लिंच के साथ वह टीम अप कर सकती हैं। आपको बता दे कि बैकी लिंच इस समय WWE की टॉप हील के रूप में हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications