5 बड़ी चीज़ें जो एजे स्टाइल्स को विंस मैकमैहन उनके नए कॉन्ट्रैक्ट में दे सकते हैं 

The Boss is really impressed with The Phenomenal One

अब-तक के शानदार रैसलर्स में से एक एजे स्टाइल्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। साल 2016 में उन्होनें WWE के अंदर अपना डेब्यू किया था और इसके बाद से ही उन्होनें अपने शानदार काम से सभी को प्रभावित किया है।

कंपनी में आने के बाद उन्होनें यह साबित किया कि लोग इन्हें एक अच्छा रैसलर क्यों मानते हैं। स्टाइल्स इस समय WWE के टॉप स्टार्स में से एक हैं और इस बारे में कोई शक नहीं है कि विंस इनका इस्तेमाल अच्छी तरह से करना चाहेंगे।

हालांकि, इनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट अगले साल अप्रैल में खत्म हो जायेगा और अफ़वाहों के अनुसार विंस मैकमैहन और स्टाइल्स के बीच नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ दिक्कतें चल रही हैं।

WWE TLC में स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच मैच होने वाला है लेकिन एक सवाल फैंस के मन में है कि स्टाइल्स अगले साल कंपनी को छोड़ देंगे या नहीं? स्टाइल्स को कंपनी में बांधे रखने के लिए उन्हें एक अच्छा कॉन्ट्रैक्ट देना होगा।

आइए जानते है ऐसी 5 बड़ी चीज़ों के बारे में जिसे विंस मैकमैहन एजे स्टाइल्स को उनके नए कॉन्ट्रैक्ट के अंदर दे सकते हैं।

#5 ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल

The Phenomenal One deserves it

इस बात में तो कोई शक नहीं है कि स्टाइल्स अब-तक के शानदार रैसलर्स में से एक हैं लेकिन स्टाइल्स अब 41 साल के हो चुके हैं और उन्हें फिट रहने की भी जरूरत है। ऐसा हो सकता है कि स्टाइल्स भी रैंडी ऑर्टन की तरह एक शेड्यूल बना लें।

WWE की एक डॉक्यूमेंटरी में स्टाइल्स ने बताया था कि वह अपने परिवार को कितना याद करते हैं लेकिन WWE के काम कि वजह से वह ज्यादा समय अपने परिवार के साथ नहीं बिता पाते हैं।

स्टाइल्स को क्रिएटिव कंट्रोल देने से उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के लिए मनाया जा सकता है क्योंकि इससे स्टाइल्स चुन सकेंगे कि उन्हें कितना काम करना है और कितना नहीं।

WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#4 रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया 35 को हैडलाइन करने दिया जाए

Will the former WWE Champion main event WrestleMania?

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर WWE सुपरस्टार की यही इच्छा होती है कि वह रैसलमेनिया को मेन इवेंट कर सके। इस समय रोमन रेन्स कंपनी के अंदर नहीं हैं और ऐसे में कोई और सुपरस्टार इस इवेंट को मेन इवेंट करता हुआ नजर आएगा।

इस समय कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइन्टायर और सैथ रॉलिंस जैसे रैसलर्स को पुश कर रही है लेकिन इन सभी से ज्यादा बड़ा पुश स्टाइल्स को मिलना चाहिए।

इस समय डेनियल ब्रायन WWE चैंपियन रहते हुए स्मैकडाउन लाइव में राज कर रहे हैं और ऐसे में विंस स्टाइल्स को पुश देने के लिए उन्हें रॉयल रम्बल जितवा सकते हैं।

ऐसा होने की सम्भावना भी है क्योंकि कई अफ़वाहों के अनुसार स्टाइल्स अगले साल रॉयल रम्बल को जीतकर ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

अगर इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें दिया जाता है तो शायद स्टाइल्स कंपनी के साथ जुड़े रहें।

#3 मंडे नाइट रॉ के चेहरे बन जाएं

The Phenomenal One looks determined

विंस मैकमैहन स्टाइल्स को इतना पसंद इसलिए करते हैं क्योंकि विंस ने स्टाइल्स को कभी भी एक मेन इवेंट सुपरस्टार के तौर पर पुश नहीं दिया था। साल 2016 में अपना डेब्यू करने से पहले भी स्टाइल्स कुछ समय के लिए कंपनी में काम कर चुके हैं लेकिन उसके बाद उन्होंने कंपनी में काम करना छोड़ दिया था।

WWE ने काम ना करने के बावजूद भी स्टाइल्स कुछ समय के अंदर फैंस के पसंदीदा रैसलर बन गए थे और इस कारण उन्हें WWE में दोबारा लाया गया था।

अगर स्टाइल्स अगले साल रॉयल रम्बल को जीतते हैं तो हो सकता है कि वह इस ब्रांड के नए चेहरे बन जाएं।

स्मैकडाउन लाइव में लगभग 2 सालों तक राज करने के बाद अब कंपनी को स्टाइल्स को रॉ ब्रांड में लाना चाहिए।

इससे एक बार फिर रॉ ब्रांड अच्छा लगने लगेगा और इससे फैंस भी शो को देखने लगेंगे। स्टाइल्स एक बड़े रैसलर हैं और इन्हें इस ब्रांड का चेहरा बना देने से कंपनी को सिर्फ फायदा ही होगा क्योंकि फैंस स्टाइल्स को काफी पसंद करते हैं।

#2 शॉन माइकल्स के साथ एक ड्रीम मैच

Will this happen?

इस समय कंपनी में सिर्फ दो ऐसे रैसलर्स हैं जिनके खिलाफ शॉन माइकल्स अपना आखिरी मुकाबला लड़ सकते हैं और वो द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स हैं।

माइकल्स और अंडरटेकर की दुश्मनी हमें पहले ही देखने को मिल चुकी है और इसलिए समझदारी इसमें होगी कि स्टाइल्स की दुश्मनी माइकल्स के साथ कराई जाए।

इस बात में कोई शक नहीं है कि विंस मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स का ड्रीम मैच कराने के बारे में सोचा था लेकिन ऐसा कभी हो नहीं सका।

माइकल्स ने क्राउन ज्वेल के अंदर अपना मुकाबला लड़ा था और यह मुकाबला उन्होंने 8 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद लड़ा था। ऐसे में संभावनाएं हैं कि वह अगले साल रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक ड्रीम मुकाबला लड़ सकते हैं। इस मुकाबले को फैंस काफी पसंद करेंगे और अगर विंस इस मुकाबले को करवाए तो शायद स्टाइल्स नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लें।

#1 फिन बैलर के साथ मिलकर मंडे नाइट रॉ में बुलेट क्लब को मिलाया जाए

Are you listening Kenny Omega?

अगर विंस मैकमैहन एजे स्टाइल्स को क्रिएटिव कंट्रोल देते हैं तो शायद वह मंडे नाइट रॉ में बुलेट क्लब को मिलाने की मांग कर बैठें।

इस समय मंडे नाइट रॉ में फिन बैलर की हालत काफी ख़राब चल रही है और ऐसे में उन्हें एजे स्टाइल्स के साथ मिलाने से चीज़ें सुधर सकती हैं। इन दोनों के साथ कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को मिलाना और भी अच्छा होगा।

द शील्ड अब कुछ सालों तक तो दोबारा नहीं जुड़ने वाली है और ऐसे में इस दल को मिलाने से कंपनी टैग टीम डिविज़न को काफी अच्छा बना सकती है।

कुछ समय में कैनी ओमेगा का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो रहा है तो हो सकता है कि हमें वो WWE के अंदर अपना डेब्यू करें और इस दल का हिस्सा बने।

लेखक- आबिद खान अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications