Interview: 5 बड़ी चीजें जो हम द अंडरटेकर से सीख सकते हैं

Ed Young recently interviewed The Undertaker

प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार द अंडरटेकर आज हर रैसलर के आदर्श हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में अंडरटेकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हाल ही में अंडरटेकर एक इंटरव्यू में शामिल हुए जहां ईडी यंग ने अंडरटेकर से जुड़ी कई बातों पर सवाल पूछे।

इस इंटरव्यू में अंडरटेकर कई सारी बड़ी बाते साझा की। साथ ही उन्होंने आज के यंग रैसलर्स और फैंस को भी कई सारी सलाह दी। अंडरटेकर ने अपने इंटरव्यू में ऐसी कई बातें कहीं जिससे हम कुछ सीख ले सकते हैं। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 चीजों के बारे में जो हम अंडरटेकर के इस इंटरव्यू से सीख सकते हैं।

यंग रैसलर्स के लिए उनकी सलाह

Undertaker

अंडरटेकर ने यंग रैसलर्स को सलाह देते हुए कहा कि भले ही आपको क्राउड पसंद करे या नफरत करे आपको अपनी भावनाओं को जाहिर करना है। अंडरटेकर ने आगे कहा कि एक रैसलर ने फैंस के सामने एक खतरे से भरा मूव किया जिससे की वह टॉप पर आ सके, लेकिन अगली बार यही उसकी चोट का कारण भी बन सकता था।

अंडरटेकर ने यह भी कहा कि आज के रैसलर्स टीवी पर रैसलर को देखकर उसके जैसा बनने की कोशिश करते हैं।

अंडरटेकर के कैरेक्टर की शुरुआत

Undertaker

इस इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर को लेकर भी बात की। अंडरटेकर ने बताया की उनका कैरेक्टर पुरानी पश्चिमी फिल्मों पर आधारित था।

उन्होंने कहा कि उनके कैरेक्टर को फैंस ने इसलिए पसंद किया क्योंकि उस समय कई सारे सुपरस्टार्स अपने प्रोमो के दौरान काफी तेज आवाज और आतिशबाजी का इस्तेमाल करते थे जबकि मेरा (अंडरटेकर) कैरेक्टर काफी शांत था जिससे फैंस इससे प्रभावित हुए।

अपने कैरेक्टर के कभी संतुष्ट ना होना

Undertaker and Kane

इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर ने इस बात का भी जिक्र किया वह कभी भी अपने कैरेक्टर को लेकर संतुष्ट नहीं रहते थे। उन्होंने कहा कि वह जॉन सीना और द रॉक को भी देखते थे जो फैंस के पसंदीदा बन गए थे ताकि वह उससे अपने कैरेक्टर को और शानदार कर सकें।

सबसे मजबूत रैसलर से मुकाबला

Undertaker and Brock Lesnar

इंटरव्यू के दौरान ईडी यंग ने अंडरटेकर से पूछा कि आपकी नज़र में सबसे मजबूत रैसलर कौन है जिससे आपने मुकाबला किया। अंडरटेकर के इस सवाल के जवाब में पहला नाम ब्रॉक लैसनर का लिया।

इसके बाद अंडरटेकर ने केन का भी नाम लिया जो WWE में स्टोरलीइन के तहत उनके भाई के रूप में नज़र आते हैं। वहीं मार्क हेनरी के लिए अंडरटेकर कहते हैं कि जब ताकत की बात आती है तो मार्क हेनरी अलग का अलग ही स्तर होता है।

आंद्रे द जाइंट के साथ उनके संबंध

Andre The Giant

अंडरटेकर ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा कि आंद्रे द जाइंट को आम तौर पर ज्यादा बड़े लोग पसंद नहीं थे लेकिन वह यंग अंडरटेकर के पसंदीदा थे। अंडरटेकर ने बताया कि कंपनी में सबसे बड़े स्टार्स होने के बावजूद कैसे वह लॉकर रूप में नज़र आते थे।

अंडरटेकर ने यह भी खुलासा किया कि आंद्रे द जाइंट उन्हें बताना चाहते थे कि उनके पास अंडरटेकर के साथ एक प्रोग्राम में शामिल होकर रिंग में वापसी करने का आइडिया है। हालांकि अंडरटेकर ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने उस आइडिया को नहीं बता पाए और कुछ साल बाद उनका निधन हो गया।

आप अंडरटेकर के पूरे इंटरव्यू को नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।

youtube-cover

लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications