प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार द अंडरटेकर आज हर रैसलर के आदर्श हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में अंडरटेकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हाल ही में अंडरटेकर एक इंटरव्यू में शामिल हुए जहां ईडी यंग ने अंडरटेकर से जुड़ी कई बातों पर सवाल पूछे।
इस इंटरव्यू में अंडरटेकर कई सारी बड़ी बाते साझा की। साथ ही उन्होंने आज के यंग रैसलर्स और फैंस को भी कई सारी सलाह दी। अंडरटेकर ने अपने इंटरव्यू में ऐसी कई बातें कहीं जिससे हम कुछ सीख ले सकते हैं। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 चीजों के बारे में जो हम अंडरटेकर के इस इंटरव्यू से सीख सकते हैं।
यंग रैसलर्स के लिए उनकी सलाह
अंडरटेकर ने यंग रैसलर्स को सलाह देते हुए कहा कि भले ही आपको क्राउड पसंद करे या नफरत करे आपको अपनी भावनाओं को जाहिर करना है। अंडरटेकर ने आगे कहा कि एक रैसलर ने फैंस के सामने एक खतरे से भरा मूव किया जिससे की वह टॉप पर आ सके, लेकिन अगली बार यही उसकी चोट का कारण भी बन सकता था।
अंडरटेकर ने यह भी कहा कि आज के रैसलर्स टीवी पर रैसलर को देखकर उसके जैसा बनने की कोशिश करते हैं।
अंडरटेकर के कैरेक्टर की शुरुआत
इस इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर को लेकर भी बात की। अंडरटेकर ने बताया की उनका कैरेक्टर पुरानी पश्चिमी फिल्मों पर आधारित था।
उन्होंने कहा कि उनके कैरेक्टर को फैंस ने इसलिए पसंद किया क्योंकि उस समय कई सारे सुपरस्टार्स अपने प्रोमो के दौरान काफी तेज आवाज और आतिशबाजी का इस्तेमाल करते थे जबकि मेरा (अंडरटेकर) कैरेक्टर काफी शांत था जिससे फैंस इससे प्रभावित हुए।
अपने कैरेक्टर के कभी संतुष्ट ना होना
इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर ने इस बात का भी जिक्र किया वह कभी भी अपने कैरेक्टर को लेकर संतुष्ट नहीं रहते थे। उन्होंने कहा कि वह जॉन सीना और द रॉक को भी देखते थे जो फैंस के पसंदीदा बन गए थे ताकि वह उससे अपने कैरेक्टर को और शानदार कर सकें।
सबसे मजबूत रैसलर से मुकाबला
इंटरव्यू के दौरान ईडी यंग ने अंडरटेकर से पूछा कि आपकी नज़र में सबसे मजबूत रैसलर कौन है जिससे आपने मुकाबला किया। अंडरटेकर के इस सवाल के जवाब में पहला नाम ब्रॉक लैसनर का लिया।
इसके बाद अंडरटेकर ने केन का भी नाम लिया जो WWE में स्टोरलीइन के तहत उनके भाई के रूप में नज़र आते हैं। वहीं मार्क हेनरी के लिए अंडरटेकर कहते हैं कि जब ताकत की बात आती है तो मार्क हेनरी अलग का अलग ही स्तर होता है।
आंद्रे द जाइंट के साथ उनके संबंध
अंडरटेकर ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा कि आंद्रे द जाइंट को आम तौर पर ज्यादा बड़े लोग पसंद नहीं थे लेकिन वह यंग अंडरटेकर के पसंदीदा थे। अंडरटेकर ने बताया कि कंपनी में सबसे बड़े स्टार्स होने के बावजूद कैसे वह लॉकर रूप में नज़र आते थे।
अंडरटेकर ने यह भी खुलासा किया कि आंद्रे द जाइंट उन्हें बताना चाहते थे कि उनके पास अंडरटेकर के साथ एक प्रोग्राम में शामिल होकर रिंग में वापसी करने का आइडिया है। हालांकि अंडरटेकर ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने उस आइडिया को नहीं बता पाए और कुछ साल बाद उनका निधन हो गया।
आप अंडरटेकर के पूरे इंटरव्यू को नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: अंकित कुमार