#4 सुपरस्टार शेकअप के दौरान रॉ में भेजा जाएगा
वाइल्ड कार्ड नियम समाप्त होने के बाद से ही रोमन रॉ में नहीं दिखाई दिए हैं और आपको बता दें रेसलमेनिया 35 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के दौरान रोमन को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया गया था।
स्मैकडाउन में आने के बाद वह शेन मैकमैहन, इलायस, ड्रू मैकइंटायर, डेनियल ब्रायन, किंग कॉर्बिन, गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर चुके हैं और स्मैकडाउन में ऐसे काफी कम सुपरस्टार बचे हैं जिनके साथ रोमन को फ्यूड करना बाकी हो इसलिए सुपरस्टार शेकअप में उन्हें रॉ में भेजा जा सकता है।
#3 यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर
गोल्डबर्ग एक पार्ट टाइमर है और अब वह लगातार लंबे समय तक WWE में काम नहीं कर सकते। यही कारण है कि रेसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन उन्हें हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रोमन रेंस वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। आपको बता दें पिछली बार जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड हुआ था तो यह फैंस को काफी पसंद आया था।