# चावो गुरेरो
5 साल WCW में बिताने के बाद चावो गुरेरो ने साल 2001 में WWE में कदम रखा था और इसके करीब 10 साल बाद तक वो WWE का हिस्सा रहे।
22 जनवरी, 2008 को गुरेरो ECW चैंपियन बने थे और रेसलमेनिया 24 में हुए बैटल रॉयल में केन जीत दर्ज करते हुए ECW टाइटल को चैलेंज करने के नंबर-1 कंटेंडर बने। किसी ने नहीं सोचा था कि केन, गुरेरो को केवल 11 सेकेंड में हराकर नए चैंपियन बनने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE रेसलमेनिया के 6 बड़े ड्रीम मैच जो होते-होते रह गए
# योकोजूना
1993 रॉयल रंबल जीतने के बाद रेसलमेनिया 9 में योकोजूना ने ब्रेट हार्ट को हराकर WWF हैवीवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि ये जीत उन्हें मिस्टर फूजी की मदद से मिली थी क्योंकि उन्होंने ब्रेट की आँखों में नमक डाल दिया था।
हल्क होगन ब्रेट की मदद के लिए बाहर आए और मिस्टर फूजी ने उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज किया। फूजी ने होगन की आँखों में भी नमक डालने की कोशिश की लेकिन वो गलती से योकोजूना की आँखों में जा गिरा। इसका फायदा उठाते हुए होगन ने केवल 22 सेकेंड में योकोजूना को हराया था।