5 बड़े मैच जो Wrestlemania 36 में जरूर होने चाहिए

john cena

3) एजे स्टाइल्स बनाम सैथ रॉलिंस: यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Ad
seth rollins and aj styles

यह एक ऐसा मैच है जिसे दुनिया भर के करोड़ों रैसलिंग फैंस देखना चाहते हैं। इस बेहतरीन मैच के लिए रैसलमेनिया से बड़ी स्टेज और क्या हो सकती है। 2017 और 2018 के दौर में एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन ब्रांड और सैथ रॉलिंस ने रॉ ब्रांड को अपने मजबूत कंधों पर संभाले रखा था।

Ad

अब जब यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस की कमर से बंधी हुई है और सुपरस्टार शेकअप के दौरान यदि एजे स्टाइल्स रॉ का हिस्सा बनते हैं। तो इस मैच के होने के दरवाजे पूरी तरह खुल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बतिस्ता के रैसलिंग से संन्यास लेने के 5 बड़े कारण

2) ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन: WWE चैंपियनशिप

daniel bryan and brock lesnar

पिछले कुछ समय में डेनियल ब्रायन ने सभी को बताया है कि ऐसा कुछ नहीं, जो वो नहीं कर सकते। गंभीर चोट से वापसी के बाद उन्हें चीयर किया जाना चाहिए था, इसके बावजूद डेनियल ब्रायन ने हील सुपरस्टार की भूमिका कितने अच्छे तरीके से निभाई है।

Ad

हालांकि पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच लड़ा गया था। लेकिन यहां दोनों सुपरस्टार्स हील भूमिका में रहे, तो मैच को अधिक अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर 2019 में स्मैकडाउन में वापसी कर सकते हैं। जिससे डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर मैच के होने की संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications