रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ मिली हार के बाद ही बतिस्ता ने ट्वीट के जरिए अपने संन्यास की पुष्टि कर दी है। दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स ने एक लम्बा लेकिन बेहतरीन मैच लड़ा, जहाँ बेहद ही निर्दयी तरीके से दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर कड़े वार किए।आपको याद दिला दें कि इस मैच की शर्त केवल नो होल्ड्स बार्ड मैच नहीं थी। एक अन्य शर्त यह भी थी कि यदि ट्रिपल एच को हार मिलती है तो उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। मगर ऐसा कम ही लोगों ने सोचा था कि इस मैच के बाद ट्रिपल एच नहीं बल्कि बतिस्ता रिटायर होने वाले हैं।कुछ लोगों का यह भी मानना है कि बतिस्ता अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में किसी युवा और कम अनुभवी सुपरस्टार का भी चयन कर सकते थे। मगर बतिस्ता किसी कम अनुभवी रैसलर के खिलाफ अपने करियर को ख़त्म नहीं करना चाहते थे।अब जब इस दिग्गज सुपरस्टार ने संन्यास की घोषणा कर ही दी है, तो इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं बतिस्ता के रिटायर होने के पाँच बड़े कारण।5) हमेशा से ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना चाहते थेजितने समय तक बतिस्ता रिंग से बाहर रहे, उन्होंने वापसी की हजारों कोशिश की थी। उन्होंने यह भी साफ किया था कि वो ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं और किसी के खिलाफ नहीं।वो शायद यही चाहते थे कि ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के साथ ही उनका करियर समाप्त हो, फिर चाहे उसमें उन्हें जीत मिले या हार।तीन वर्ष पूर्व ट्रिपल एच काफी व्यस्त थे, इसलिए बतिस्ता को उनके खिलाफ मैच नहीं मिल सका। आख़िरकार वह मैच रैसलमेनिया 35 में लड़ा गया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।