गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में द फीन्ड को हराकर सभी को चौंका दिया था। गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद कई लोगों के बीत इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि उनका यूनिवर्सल चैंपियन बनना बिजनेस के लिए सही है या नहीं।
आपको बता दें, कई फैंस द फीन्ड के हारने और गोल्डबर्ग के चैंपियन बनने से काफी नाखुश हैं लेकिन देखा जाए तो एक चैंपियन के रूप में गोल्डबर्ग कंपनी को काफी फायदा पंहुचा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने गंभीर बीमारी या चोट से ठीक होने के बाद WWE में वापसी की
अब जबकि, रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होना तय है, इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे फायदे के बारे में बात करने वाले हैं जो गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE को मिले हैं।
#5. रेसलमेनिया 36 के पहले रोमन रेंस के लिए बेहतर समय
गोल्डबर्ग के हाथों द फीन्ड के हारने से फैंस काफी नाखुश दिख रहे हैं, लेकिन अगर इस मैच में गोल्डबर्ग की जीत नहीं होती तो रेसलमेनिया में रोमन रेंस को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता था। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि रेसलमेनिया में रोमन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने की अफवाह है और अगर रोमन रेसलमेनिया में फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनते तो फैंस एक बार फिर से रोमन से नफरत करने लगते और ऐसा करने पर द बिग डॉग के कैरेक्टर को काफी नुकसान होता।
गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का यह फ्यूड बिजनेस के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है और यह देखना काफी रोचक होगा कि इस फ्यूड के दौरान दर्शक इन दोनों सुपरस्टार्स में से किस सुपरस्टार्स का साथ देने वाले है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस फ्यूड में दर्शक रोमन का साथ देंगे क्योंकि फीन्ड को हराने के कारण फैंस गोल्डबर्ग से काफी गुस्सा हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4. फैंस को ड्रीम मैच देखने को मिलेगा
आपको बता दें, कुछ समय पहले तक फैंस रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच को ड्रीम मैच मानते थे। लेकिन, सुपर शोडाउन में द फीन्ड के गोल्डबर्ग के हाथों हारने के बाद फैंस इस ड्रीम मैच को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन देखा जाए तो यह अभी भी ड्रीम मैच है और इस मैच को देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है।
#3. फैंस रोमन रेंस को सपोर्ट करेंगे
सुपर शोडाउन में जो कुछ भी हुआ उससे फैंस काफी नाखुश हैं लेकिन फैंस को यह समझना चाहिए कि कंपनी ने जानबूझकर गोल्डबर्ग के हाथों द फीन्ड को हराया है ताकि फैंस गोल्डबर्ग से नफरत करे और रेसलमेनिया में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फैंस रोमन रेंस को सपोर्ट करे।
इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच होगा लेकिन सच यह भी है कि फैंस चाहते हैं कि इस मैच में रोमन की जीत हो। इस प्रकार द बिग डॉग रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियन बनकर एक बार फिर खुद को कंपनी के टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर लेंगे।
#2.द फीन्ड के कैरेक्टर को बिल्ड करने का बेहतरीन मौका
इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर द फीन्ड रेसलमेनिया में रोमन रेंस से हार जाते तो यह हार उन्हें सुपर शोडाउन में मिले हार से ज्यादा बुरी हार साबित होती। साथ ही, इतने बड़े स्टेज पर हारने के कारण न सिर्फ फीन्ड के कैरेक्टर का मजाक बनता बल्कि फैंस भी रोमन से नफरत करने लगते।
बेशक, सुपर शोडाउन में मिले हार से फीन्ड के कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा है और गोल्डबर्ग के चैंपियन बनने के कारण कंपनी के पास फीन्ड के कैरेक्टर को फिर से बिल्ड करने का बेहतरीन मौका है।
#1.WWE देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ेगी
WWE ने अपने हार्डकोर रेसलिंग फैंस को खुश करने के लिए काफी कुछ किया है जैसे कि द फीन्ड का डेब्यू और रॉ पर नए स्टार्स को मौका। लेकिन, इस कारण WWE देखने वाले आम दर्शकों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिली है और जहां एटीट्यूड एरा के समय में WWE की व्यूअरशिप 6 मिलियन से ज्यादा हुआ करती थी, वहीं वर्तमान में कंपनी को मुश्किल से 2 मिलियन की व्यूअरशिप मिल पाती है।
शायद यही कारण है कि कंपनी ने आम दर्शकों को आकर्षित करने के लिए गोल्डबर्ग को चैंपियन बनाया है।