#2.एक शानदार अंडरडॉग स्टोरी
इतने सालों के दौरान एक चीज जो कि WWE में लगातार बनी हुई है, वह यह है कि फैंस को पुरानी अंडरडॉग स्टोरी काफी पसंद आती है। ब्रेट हार्ट को रैसलमेनिया 10 में मिली जीत, क्रिस बैन्वा की रैसलमेनिया 20 में भावुक जीत और रैसलमेनिया 30 में यैस मूवमेंट का शीर्ष पर पहुंचना, ये ऐसे ही कुछ उदाहरण हैं जो बताते हैं कि ऐसी स्टोरीलाइन क्या कर सकती है। किसी को भी इतना दूर तक सोचने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ऐसा ही ताजा उदाहरण कुछ समय पहले देखने को मिला, जब कोफ़ी किंग्सटन अपने कोफ़ी मूवमेंट के कारण रैसलमेनिया 35 में WWE चैंपियन बने।
WWE यूनिवर्स आर-ट्रुथ को काफी पसंद करती है और यहीं चीज उन्हें आने वाले समय में WWE चैंपियन बना सकती है, जैसा कि कोफ़ी किंग्सटन के साथ हुआ था। आर-ट्रुथ भी जानते हैं कि वह कई सालों के दौरान WWE यूनिवर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने की वजह हैं और किसी दिन जब वह WWE चैंपियन बनेंगे तो यह उनके फैंस को भावुक करने के लिए काफी होगा।