अब WWE के अंदर रैसलिंग बेकार होती जा रही है। पहले फैंस हर हफ्ते WWE को देखते थे लेकिन पिछले कुछ समय से WWE को रेटिंग्स में सिर्फ नुकसान ही हो रहा है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि मंडे नाइट रॉ की भी हालत काफी चल रही है और काफी महीनों से हमें शो के अंदर अजीब तरह की चीज़ें दिख रही हैं।
इस कारण शो की रेटिंग्स भी काफी ख़राब चल रही हैं। काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स इस शो में हैं लेकिन इसके बावजूद WWE को नुकसान हो रहा है।
इस शो के अंदर कई सुपरस्टार्स की बुकिंग भी ख़राब चल रही है। फिन बैलर भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं।
एक समय पर वह WWE के यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन ज्यादा देर तक उन्हें चैंपियन रहने का मौका नहीं मिल सका। चोट लगने के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप कंपनी को वापस सौंपनी पड़ी और तबसे लेकर अब-तक बैलर का करियर अच्छा नहीं रहा है।
लेकिन अब ऐसा हो सकता है कि बैलर मंडे नाइट रॉ की ख़राब हालत हो सुधार दें। इनकी बुकिंग ठीक तरह से करने पर ऐसा किया भी जा सकता है। आईये जानें उन 5 तरीकों के बारे में जिससे बैलर WWE रॉ को डूबने से बचा सकते हैं।
#5 ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही इनकी दुश्मनी रॉ के फैंस को खुश कर सकती है
WWE की क्रिएटिव टीम किसी भी दुश्मनी में कहानी को अच्छी तरह से नहीं दिखा पाती है लेकिन इस दुश्मनी से सब बदल सकता है।
दोनों रैसलर्स रॉ के बड़े स्टार्स की गिनती में आते हैं। इन दोनों की दुश्मनी होने से बैलर को भी काफी फायदा हो सकता है।
मैकइंटायर का करियर इस समय काफी अच्छा चल रहा है और इस कारण बैलर को उनके साथ दुश्मनी करके चीज़ों को और बेहतर बनाना चाहिए। दोनों सुपरस्टार्स एक शानदार कहानी को दिखा सकते हैं और इससे रॉ को काफी फायदा होगा।