#4 बैलर डीमन किंग बनकर फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं
इस बात में कोई शक नहीं है कि मंडे नाइट रॉ किसी भी कहानी को अच्छे से नहीं दिखा पाती है लेकिन अभी भी क्रिएटिव टीम ने बैलर का थोड़ा ध्यान रखा हुआ है।
ड्रू मैकइंटायर काफी कम समय में मशहूर बने हैं और इस कारण बैलर और उनकी दुश्मनी को काफी अच्छा बनाया जा सकता है। बैलर का डीमन किंग वाला किरदार फैंस को काफी पसंद है और अगर इसे किसी भी तरह से दुश्मनी के बीच में लाया जाए तो फैंस काफी खुश होंगे।
मैकइंटायर फिन बैलर पर बुरी तरह से हमला कर सकते हैं और इससे बैलर को डीमन किंग को वापस लाने का एक अच्छा कारण मिल जाएगा। फिन बैलर की बुकिंग काफी ख़राब रही है लेकिन डीमन किंग के आने से उनकी बुकिंग सुधर सकती है क्योंकि फैंस इस किरदार को काफी पसंद करते हैं।
Edited by Ankit