#3 फिन बैलर और ब्रे वायट को एक साथ मिला देने से टैग टीम डिवीज़न को बचाया जा सकता है
भले ही विन्स मैकइंटायर इस समय ड्रू मैकइंटायर को रॉ का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाना चाह रहे हो लेकिन अभी भी कुछ सुपरस्टार्स हैं जिन्हें बड़ा बनने का मौका नहीं मिल सका है।
कुछ रैसलर्स की बुकिंग कंपनी के अंदर काफी ख़राब चल रही है। अब समय आ चुका है कि कंपनी कुछ रैसलर्स को मिलाकर एक टीम को बनाए। ब्रे वायट और फिन बैलर की जोड़ी थोड़ी अजीब है और इस कारण फैंस पर इनका ध्यान जायेगा।
वायट काफी समय से कंपनी के अंदर नहीं दिखे हैं और वह बैलर के साथ मिलकर टैग टीम डिवीज़न को हिलाकर रख सकते हैं।
इन दोनों की टीम फैंस को भी काफी पसंद आएगी। फिलहाल, रॉ में रोमन रेंस नहीं हैं और इस कारण कंपनी को किसी भी तरह से उनके बिना काम करना होगा। वायट और बैलर दोनों बड़े रैसलर्स हैं और दोनों को मिलाने से रॉ को बचाया जा सकता है।
Edited by Ankit