#2 क्योंकि इस समय और कोई चीज़ काम नहीं कर रही है
फैंस को रॉ से यही शिकायत है कि यहाँ पर किसी भी कहानी को अच्छे से नहीं दिखाया जाता है और हर बार हमें एक ही तरह की चीज़ें दिखती हैं।
बैरन कॉर्बिन को ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के साथ मिलाया गया था। इन तीनों की जोड़ी को फैंस ने पसंद नहीं किया था लेकिन इसके बावजूद कंपनी तीनों को टीम में रखकर दिखा रही है।
इस समय रॉ में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी फैंस को पसंद आ रही है। इसके अलावा रॉ में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी तारीफ़ की जा सके।
अगर फिन बैलर को डीमन बनाकर वापस लाया जाता है तो इससे हमें रॉ के अंदर नई चीज़ें दिख सकती हैं।
फैंस को बैलर का ये रूप पसंद है और इसकी वापसी होने से फैंस हर हफ्ते रॉ को देखने लगेंगे।
Edited by Ankit