#1 एक रैसलर के तौर पर फिन बैलर कुछ नहीं कर पाए हैं लेकिन डीमन किंग बहुत कुछ कर सकता है
इस समय फिन बैलर रॉ के सबसे कमजोर रैसलर्स की गिनती में आने लगे हैं। इन्हें किसी भी तरह का रैसलर आकर हरा जाता है। बैलर ने भी कई रैसलर्स को हराया है लेकिन इनकी बुकिंग को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता है।
बैलर को हमेशा से ही एक कमजोर रैसलर की तरह बुक किया गया है लेकिन डीमन किंग के साथ ऐसा नहीं है।
डीमन किंग काफी कम मुकाबले हारते हैं और किसी को भी हारने की ताकत रखते हैं। मैकइंटायर और बैलर की दुश्मनी में भले ही बैलर की हार हो लेकिन अगर डीमन किंग को लाया जाता है तो मैकइंटायर को कड़ी टक्कर मिलेगी। फैंस को इस तरह की चीज़ें देखना पसंद है और इस कारण ऐसा करना भी चाहिए। इससे रॉ को डूबने से बचाया जा सकता है।
लेखक- रिमिका सैनी अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Ankit