5 बातें जो WWE द्वारा रिलीज की गई अंडरटेकर द लास्ट राइड के पांचवें एपिसोड से सामने आई

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

3- इन दोनों रेसलर्स के रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाने में अंडरटेकर ने मदद की थी

WWE द्वारा हाल ही में रिलीज की गई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक इस डॉक्यूमेंट्री के नए एपिसोड को देखने के बाद यह पता चलता है कि किस प्रकार अंडरटेकर ने अपने पूरे रेसलिंग करियर में प्रो-रेसलिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में बहुत ज्यादा मेहनत की है। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी को उनके रेसलिंग करियर में आगे बढ़ाने में मदद की थी।

2- WWE द्वारा आयोजित होने वाले बोनयार्ड मैच से ठीक पहले अंडरटेकर के असली भाई का निधन हो गया था

रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। इस मैच को WWE ने किसी मूवी के फाइट सिन की तरह शूट किया था और इस मैच के शूट होने से ठीक एक दिन पहले अंडरटेकर के बड़े भाई टिमोथी कैलावे की मौत हो गई थी।

1- अंडरटेकर अपने रेसलिंग रिटायरमेंट से खुश है

अंडरटेकर WWE द्वारा रिलीज इस सीरीज के हर एक एपिसोड में यह बात कर रहे थे कि उन्हें रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के लिए बहुत अच्छे मैच की तलाश है लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने परिवार को ज्यादा समय देने के लिए रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया और इसे यह दिग्गज सुपरस्टार बहुत खुश है।

Quick Links