WWE द्वारा आयोजित होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में अब कुछ सप्ताह का समय बाकि है। इस इवेंट के लिए अभी तक 4 मैच बुक किए जा चुके हैं। हाल ही में आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड एक एपिसोड में ब्रे वायट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्वाम्प मैच के लिए चैंलेज किया था और स्ट्रोमैन ने इस मैच को स्वीकार कर लिया है। ब्रे वायट का नया गिमिक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और इस वजह से कंपनी इन्हें लगातार पुश दे रही है।
इस आर्टिकल हम एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने वाले स्वाम्प मैच से जुड़े उन 5 बड़े सवालों के बारें में बात करेंगे जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है।
5- मैच में हमें क्या दिखाया जाएगा?
ब्रे वायट वर्तमान समय में WWE इतिहास के सबसे दिलचस्प गिमिक में से एक है और इस इनके गिमिक के जुड़े बहुत से ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब कंपनी ने अभी तक नहीं दिया है। इन रेसलर्स के बीच होने वाले स्वाम्प मैच में अगर सिस्टर एबीगेल का डेब्यू देखने को मिलता है या फिर ब्रे वायट के गिमिक से प्रभावित होकर स्ट्रोमैन पूर्व WWE चैंपियन के साथ टीम में शामिल हो जाए तो यह बहुत ही चौंकाने वाली बात होगी। इस मैच में हमें क्या देखने को मिलेगा यह सबसे सवाल है और इसका उत्तर अभी तक नहीं मिला है।
4- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन एक्सट्रीम रूल्स में ब्रे वायट के साथ शामिल होंगे
स्मैकडाउन ब्रांड की क्रिएटिव टीम फैंस को बेहतरीन मैच और शानदार स्टोरीलाइन देने की पूरी कोशिश कर रही है। अगर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में होने वाले स्वाम्प मैच के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने पूर्व साथी WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के साथ शामिल होने के लिए हील टर्न लेते हैं तो यह बहुत ही अजीब बात होगी और इसे फैंस की ब्लू ब्रांड के आने वाले एपिसोड में दिलचस्पी बढ़ जाएगी।