4.WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच
90 के दशक में ट्रिपल एच ने WCW छोड़ दी क्योंकि वह कंपनी ट्रिपल एच का सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर रही थी। आपको बता दें, WCW स्टारकेड में जब WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच, एलेक्स राइट के खिलाफ मैच का हिस्सा थे तब पहली बार विंस मैकमैहन की नजर ट्रिपल एच पर गई और ऐसा लगा कि विंस, ट्रिपल एच के टैलेंट से प्रभावित हुए।
इस मैच के बाद विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच से बात करते हुए उन्हें WWE में आने का ऑफर दिया। विंस ने आगे कहा कि वह उन्हें ज्यादा पैसे तो नहीं दे पाएंगे लेकिन वह उन्हें कंपनी में महत्वपूर्ण स्थान जरूर देंगे।
3.पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में WWE में कदम रखा और उनके डेब्यू से पहले उनकी मुलाकात विंस मैकमैहन से हुई। विंस मैकमैहन ने जब पहली बार बीस्ट को देखा तो वह उनसे काफी प्रभावित दिखे। लैसनर ने अपने शानदार फीजिक और पर्सनालिटी के कारण WWE में डेब्यू में कुछ महीनों बाद ही कंपनी के टॉप स्टार बनकर उभरे। यही नहीं, समरस्लैम 2002 में वह द रॉक को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहें।