#4 द फीन्ड बनाम केन
रॉ में केन ने जब कुछ वक्त पहले एंट्री की थी तो उनपर द फीन्ड ने अटैक किया था। अब चूँकि केन एक ऐसी उम्र में हैं जहाँ वो नए और बेहतरीन रेसलर्स को आगे करने से नहीं कतराएंगे तो ये एक अच्छा मैच साबित हो सकता है। हम सब जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर में कई रेसलर्स को आगे बढ़ाया है, और द फीन्ड उसमें अगला नाम हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Crown Jewel में सैथ रॉलिंस बनाम द फीन्ड मैंच में एक नई और बड़ी शर्त जोड़ी गई
#3 द फीन्ड बनाम स्टिंग
स्टिंग और अंडरटेकर के बीच एक मैच की उम्मीद ना सिर्फ फैंस को थी बल्कि ये दोनों रेसलर्स भी लड़ना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब चूँकि सैथ रॉलिंस के हाथों 2015 में चोटिल होने के बाद स्टिंग ने रिंग में एंट्री नहीं की है, तो इन दो रेसलर्स के बीच एक मैच इस लैजेंड के लिए अच्छा होगा।
Edited by Ankit