सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच क्राउन ज्वेल वाला मैच अब फॉल्स काउंट एनिवेयर के साथ साथ किसी भी कारण से रोका नहीं जा सकता है। इसकी घोषणा कंपनी ने अपने डब्लू डब्लू ई (WWE) नेटवर्क वाले अकाउंट से की है।At #WWECrownJewel, @WWERollins will defend his #UniversalTitle in a #FallsCountAnywhere match against #TheFiend @WWEBrayWyatt, and the match CANNOT be stopped for ANY REASON! #SmackDown pic.twitter.com/1dtHqZbEbY— WWE Network (@WWENetwork) October 19, 2019आपको बताते दें कि दोनों रेसलर्स के बीच हैल इन ए सैल में हैल इन ए सैल में एक मैच हुआ था जिसे रेफरी ने सिर्फ इसलिए रोक दिया था क्योंकि चैंपियन ने स्लेजहैमर से ब्रे वायट के किरदार द फीन्ड पर अटैक कर दिया था। इसकी वजह से फैंस काफी नाराज हुए थे। इन आलोचनाओं के बाद कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि मैच में कोई डिस्क्वालिफाई नहीं हुआ था, उसे रेफरी ने रोका था।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर शार्लेट फ्लेयर को हराकर बेली SmackDown विमेंस चैंपियन बनींऐसा लग रहा है कि कंपनी ने अपनी गलती में सुधार के उद्देश्य से ये जानकारी साझा की है। इस हफ्ते रॉ में यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट के फायरफ्लाई फनहाउस को जला दिया था। ब्रे अब स्मैकडाउन का हिस्सा है लेकिन वो इस हफ्ते शो में नजर नहीं आए थे। ये देखना होगा कि क्या वो अगले हफ्ते शो का हिस्सा होंगे और चूँकि वो और उनके विरोधी अलग शो का हिस्सा हैं तो भला इस लड़ाई को किस तरह से आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि फायरफ्लाई फनहाउस इस हफ्ते रॉ में यूनिवर्सल चैंपियन के द्वारा जला दिया गया है। अब ये देखना होगा कि क्या सैथ ब्रे को ढूंढते हुए स्मैकडाउन में आते हैं या फिर ब्रे, सैथ को रॉ में परेशान करते हैं। दोनों ही स्थितियों में फैंस का मनोरंजन होना पक्का है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं