शार्लेट फ्लेयर का हैल इन ए सैल में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनना कई फैंस को पसंद नहीं आया था। इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि शार्लेट को अबतक कई बार इसके लिए मौके मिले थे। इस समय ऐसा क्या कारण बना कि कंपनी ने बेली से टाइटल शार्लेट को दे दिया और पूर्व स्मैकडाउन चैंपियन 10 बार विमेंस चैंपियन बन गईं।
अगर हैल इन ए सैल में शार्लेट का जीतना आपको हैरान कर गया था तो स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में उनका हारना भी उतना ही चौंका देने वाला था। आप ही सोचे कि एक चैंपियन को महज छह दिनों में टाइटल हारने देना कहीं से भी अच्छा नहीं लगता। शार्लेट एक 'टॉप डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टार' होने का हुनर रखती हैं। इस समय कंपनी एक बदलाव से गुजर रही है और उस बदलाव को आप अगले हफ्ते रॉ में भी होते हुए देखेंगे। WWE ड्राफ्ट ने हमेशा ही फैंस और रेसलर्स को फायदा पहुंचाया है और ऐसा मुमकिन है कि ये कदम इसलिए ही उठाया गया हो।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब रेसलर्स ने अपने विरोधी पर गाड़ी से हमला किया
इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनके आधार पर बेली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं:
#5 शार्लेट फ्लेयर अब रॉ का हिस्सा बन सकती हैं
स्मैकडाउन में एक अलग ही किस्म का जोश और बदलाव देखने को मिल रहा है। बेली के टाइटल जीतने के बाद ये बेहतर होगा कि शार्लेट रॉ का हिस्सा बन जाए। आखिरकार रॉ ने भी हमें तीन घंटे अद्भुत एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। ऐसा करने के लिए ये जरूरी है कि कंपनी अपने टॉप सुपरस्टार को आगे करे। इसके लिए शार्लेट सबसे सही ऑप्शन हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 बेली के नए लुक और एटीट्यूड को आगे बढ़ाना
बेली एक नए लुक के साथ रिंग में आईं। इसकी वजह से उनके हील किरदार को भी फायदा मिला और वो अब पूरी तरह से हील बन गई हैं। उन्होंने अपने मैच के बाद प्रोमो तथा बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान एक नए एटीड्यूड को दर्शाया। ये मुमकिन है कि कंपनी ने उनके इस नए किरदार और लुक को प्रोमोट करने के लिए इस तरह का मूव लिया। इसके फायदे और नुकसान हमें आनेवाले वक्त में देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जब WWE के किसी पे-पर-व्यू का अंत ख़राब तरीके से हुआ
#3 शार्लेट फ्लेयर अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ सकेंगी?
शार्लेट के पिता रिक के नाम रेसलिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा टाइटल रन हैं। इस रेसलिंग लैजेंड के 16 टाइटल रेंस को अबतक कोई भी रेसलर नहीं तोड़ सका है। ये बात और है कि जॉन सीना उनकी बराबरी कर चुके हैं। ट्रिपल एच के पास 14 तो वहीं रैंडी ऑर्टन के पास भी टाइटल रेंस हैं लेकिन ये मुमकिन है कि शार्लेट ही उनका रिकॉर्ड तोड़े।
#2 साशा बनाम बेली के लिए रास्ता बनाना
साशा और बेली ने अपने काम से NXT को फायदा पहुंचाया था। अब जब दौर बदल गया है तो ये जरूरी है कि दोनों अपनी लड़ाई से स्मैकडाउन को भी फायदा पहुचाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों अपने काम को शिद्दत से करती हैं और इनके बीच NXT टेकओवर रिस्पेक्ट में हुआ मैच अद्भुत था। अगर ये दोनों रेसलमेनिया 36 में मैच लड़ें तो उससे रेसलिंग और इन दोनों के करियर्स को फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: एंड्राडे ने दिग्गज रिक फ्लेयर से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की
#1 स्मैकडाउन से सबसे बड़ी खबर
अगर आप स्मैकडाउन का शो देखे तो पूरे शो में कुछ खास नहीं था। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच का मैच फीन्ड के दखल से खराब हुआ तो वहीं बैरन कॉर्बिन और शॉर्टी गेबल के बीच मैच में कुछ खास नहीं था। इस बीच आईं बेली ने काम से धमाल मचाया और सबको एंटरटेनमेंट प्रदान करने के साथ साथ हैरान भी कर दिया।