5 चौंकाने वाले पल जब WWE के किसी पे-पर-व्यू का अंत ख़राब तरीके से हुआ 

हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड
हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड

हाल के दिनों में ऐसे कई पल हुए हैं जब शो की एंडिंग ने फैंस को हैरान कर दिया। इसका सबसे ताजा उदाहरण है हैल इन ए सैल का मेन इवेंट है जिसमें सभी ब्रे वायट के किरदार द फीन्ड की जीत देखना चाहते थे। इसके उलट कंपनी ने ना सिर्फ उन्हें चैंपियन नहीं बनाया बल्कि एक ऐसी एंडिंग की जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हैल इन ए सैल में कभी भी मैच डिसक्वालिफ़िकेशन से खत्म नहीं होता है। इसके उलट रेफरी ने सैथ को डिस्क्वालिफाई कर दिया। इसकी वजह से फैंस शो के अंत से नाराज थे और पैसे वापस करने के साथ साथ ऑल एलिट रेसलिंग के चैंट्स लगा रहे थे।

Ad

ये भी पढ़ें: Hell In A Cell में रोमन रेंस की चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

ये इकलौता पल नहीं है जब कंपनी ने हाल में शो की एंडिंग खराब की है। ऐसे कई पल हुए हैं और इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं:

#5 हैल इन ए सैल 2019

एक बड़ी गलती
एक बड़ी गलती

जब एक शो को एक मैच के इर्द गिर्द ही दर्शाया गया हो तो कंपनी को उसे अच्छे से दिखाना चाहिए था। इसके उलट कंपनी ने ना सिर्फ शो का एक्साइटमेंट खत्म कर दिया बल्कि दोनों रेसलर्स के पुश को भी काफी नुकसान पहुँचाया। ये बात अलग है कि शो में बैकी लिंच और साशा बैंक्स के हैल इन ए सैल मैच ने धूम मचाई, लेकिन फैंस हमेशा ही मेन इवेंट को ध्यान में रखते हैं। क्रिएटिव टीम की एक गलती ने शो में चल रही मौजूदा कहानी को नुकसान पहुँचाया और ये काफी बुरी लेकिन महत्वपूर्ण बात है।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 हैल इन ए सैल 2018

ब्रॉक लैसनर - ब्रॉन स्ट्रोमैन -रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर - ब्रॉन स्ट्रोमैन -रोमन रेंस

अगर इस साल हुए हैल इन ए सैल का अंत आपको हैरान कर रहा है तो पिछले साल का अंत भी उतना ही हैरान करने वाला था। दरअसल शो के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस रिंग में थे और वो हैल इन ए सैल के अंदर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे। सभी को ये उम्मीद थी कि इस मैच में एक विजेता देखने को मिलेगा लेकिन उसकी जगह कंपनी ने ब्रॉक लैसनर को सैल के अंदर भेज दिया। इस तरह एक अच्छे मैच को खराब कर दिया गया।

Ad

ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते

#3 फास्टलेन 2017

केविन ओवेंस और गोल्डबर्ग
केविन ओवेंस और गोल्डबर्ग

इस शो के दौरान भी कंपनी ने ख़राब बुकिंग का सिलसिला जारी रखा जिसमें शो का मेन इवेंट केविन ओवेंस और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था। शो के अंत में फैंस को लग रहा था कि ये मैच कम से कम 5 मिनट के लिए तो होगा लेकिन ये महज 21 सेकंड्स में खत्म हो गया। ये एक शो को खत्म करने का काफी बुरा तरीका था।

Ad

#2 रेसलमेनिया 34

ब्रॉक लैसनर -रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर -रोमन रेंस

रेसलमेनिया 34 के अंत तक आते आते फैंस शो से बोर हो चुके थे। एक लंबा स्क्रीन टाइम और उसपर कई नए और पुराने रेसलर्स की एंट्री और वापसी को फैंस देख चुके थे। इसकी वजह से जब मेन इवेंट की बारी आई तो रोमन रेंस को फैंस से कोई चीयर नहीं मिली। आखिरकार जब शो खत्म हुआ तो फैंस ने उसे लेकर अपने विचार व्यक्त किए जो काफी निराशाजनक थे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम टायसन फ्यूरी के मैच को टीज किया गया

#1 सर्वाइवर सीरीज 2017

ट्रिपल एच - शेन मैकमैहन
ट्रिपल एच - शेन मैकमैहन

इस शो का बिल्डअप काफी अच्छा था लेकिन अंत आते आते सब हैरान थे। सर्वाइवर सीरीज का मकसद होता है दोनों ब्रांड्स का आपस में लड़ना लेकिन कंपनी ने इससे उलट ही व्यवहार किया। कंपनी ने ये दिखाया कि ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल पर अटैक सिर्फ इसलिए किया ताकि वो शेन मैकमैहन को पिन कर सकें। उसके बाद ब्रॉन द्वारा ट्रिपल एच पर किए गए अटैक को आगे नहीं बढ़ाया गया जो काफी बुरी बात है।

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications