स्मैकडाउन में कई चीज़ें हुई लेकिन जो सबसे खराब थी वो ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक 8 मैन टैग टीम मैच का हिस्सा होना। इस मैच को किसी ने पसंद नहीं किया था लेकिन इसके दौरान ब्रॉन और टायसन फ्यूरी के बीच एक मैच होने की संभावना ने ही फैंस को काफी उत्साहित कर दिया था। इसकी कई वजहें हैं लेकिन उनमें से कई ऐसी हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते।
एक रेसलर के तौर पर ब्रॉन को खास मौके नहीं मिले हैं। इसलिए स्मैकडाउन के फॉक्स डेब्यू एपिसोड में इस तरह की कहानी को दिखाने के पीछे कंपनी की क्या मंशा है ये तो हमें आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा। वैसे इसका परिणाम जो भी हो, फैंस अभी से ही इसको लेकर उत्साहित हो गए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों रेसलर्स काफी अच्छी कद काठी रखते हैं।
ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते
इस आर्टिकल में हम आपको उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनके आधार पर इस मैच को टीज किया जा रहा है।
#5 रियल स्पोर्ट्स फील
स्मैकडाउन ने जब से फॉक्स पर प्रसारण की घोषणा की थी, तबसे ही इस बात के कयास थे कि शो को रियल स्पोर्ट्स वाला फील दिया जाएगा। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी रियल स्टार्स को लाकर शो को इस तरह का फील देगी। टायसन फ्यूरी में हुनर है और ब्रॉन को एक पुश की जरूरत है।
ये मैच आगे बढ़कर रेसलमेनिया 36 में हो सकता है। इसकी वजह से कहानी और एंटरटेनमेंट दोनों ही मिलेगा और ये अच्छी बात है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं