रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जिन्हें सच होना चाहिए और 5 जिन्हें नहीं होना चाहिए

गोल्डबर्ग - केविन ओवेंस
गोल्डबर्ग - केविन ओवेंस

रेसलिंग की दुनिया काफी सारे बदलावों से भरी हुई है। इसमें कई कहानियां या तो शुरू होती हैं या खत्म, लेकिन इसके साथ साथ कई बार कुछ अफवाहें भी आती हैं जिनमें फैंस का इंट्रेस्ट बढ़ जाता है। इस हफ्ते भी रेसलिंग के फैंस को ऐसी कई कहानियों से दो चार होना पड़ा।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन साशा बैंक्स के हाथों बैकी लिंच को Hell in a Cell में हारने नहीं देंगे

इस हफ्ते कुछ अच्छी तो कुछ बुरी खबरें सामने आईं। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं:

#5 सच होनी चाहिए: पेज जल्द WWE टेलीविज़न का हिस्सा बन सकती हैं

पेज और काबुकी वारियर्स
पेज और काबुकी वारियर्स

पेज इस समय काबुकी वारियर्स की मैनेजर हैं। वो एक नेक सर्जरी की वजह से टीवी से दूर थीं लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि वो जल्द ही रिंग में वापसी कर सकती हैं। वो रिंग में लड़ाई तो नहीं करेंगी, लेकिन ये देखना होगा कि वो किस रोल में वापसी करती हैं। अब ये वापसी काबुकी वारियर्स के मैनेजर के रूप में होगी, या फिर वो किसी अन्य रूप से रेसलिंग का हिस्सा बनेंगी ये देखना होगा।

Ad

#5 सच नहीं होनी चाहिए: ड्राफ्ट से पहले क्रिएटिव लड़ाई

WWE ड्राफ्ट से पहले क्रिएटिव लड़ाई
WWE ड्राफ्ट से पहले क्रिएटिव लड़ाई

स्पोर्ट्सकीड़ा के राइटर टॉम के मुताबिक उन्हें कंपनी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि राइटर्स को हर कहानी को जल्द खत्म करने के आदेश मिले हैं। कहीं इसकी वजह से अच्छी कहानियों को बीच में और बेकार तरीके से ना खत्म किया जाए जैसे कि एरिक रोवन और रोमन रेंस वाली लड़ाई।

Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 सच होनी चाहिए: सीएम पंक WWE का हिस्सा फिर से बन सकते हैं

सीएम पंक
सीएम पंक

ऐसी खबरें आई हैं कि फॉक्स पर स्मैकडाउन के जाने के साथ ही कंपनी ने पंक को एक शो के होस्ट के तौर पर साइन किया है। इन खबरों को और बल तब मिला जब पंक और डब्लू डब्लू ई(WWE) की एंकर रैने यंग ने हाल में कुछ स्क्रीन टेस्ट किए। ऐसी खबरें हैं कि फॉक्स पंक को ये काम इसलिए भी दे सकता है क्योंकि उन्हें कंपनी में काफी लोग पसंद करते हैं और वो फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। ये जरूरी नहीं कि वो WWE के साथ काम करें लेकिन ऐसा हो भी सकता है कि वो आनेवाले वक्त में रेसलिंग का हिस्सा बनें।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन का लैडर मैच एक अच्छा सुझाव है

#4 सच नहीं होनी चाहिए: सीएम पंक को AEW में बैकस्टेज हीट मिल रही है

सीएम पंक-AEW
सीएम पंक-AEW

ऐसी खबरें आईं है कि पंक को AEW ने मैसेज के जरिए एक ऑफर दिया और उन्होंने इसके बारे में पब्लिक में बात कर दी। इसकी वजह से कंपनी के कुछ सीनियर लोग उनसे नाराज़ हैं और डेव मैल्टजर ने अपने रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो में इसकी जानकारी दी थी। ये अच्छी बात नहीं है और इसे सच नहीं होना चाहिए।

Ad

#3 सच होनी चाहिए: द उसोज जल्द वापसी कर सकते हैं

द उसोस
द उसोस

उसोज इस समय कंपनी से दूर हैं क्योंकि हाल फिलहाल में जिमी उसो को ड्रिंक करके गाडी चलाते हुए पकड़ा गया था। अब ऐसी खबरें हैं कि इन दोनों भाइयों की टैग टीम वापसी करने वाली है। एक अच्छी खबर ये होगी कि ये स्मैकडाउन की जगह रॉ का हिस्सा बनें क्योंकि ब्रांड की टैग टीम डिवीजन को इनके प्रोमोज एक्शन और कहानी की सख्त जरूरत है।

Ad

ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा

#3 सच नहीं होनी चाहिए: WWE डैश वैल्डर का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा सकती है

डैश वैल्डर 
डैश वैल्डर

रिवाइवल एक ऐसी टैग टीम है जिसकी जरूरत कंपनी को है। यही वजह है कि WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ा दिया है। इसे कोई गलत मूव नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि कंपनी ने 2017 में लगी चोट के कारण एक्शन से दूर रहने की वजह से ऐसा किया है। वैसे ये सिर्फ 10 हफ्तों के लिए ही हुआ है इसलिए इसका कोई खास प्रभाव नहीं हो सकता है।

Ad

#2 सच होनी चाहिए: जॉन मॉरिसन जल्द WWE में वापसी कर सकते हैं

जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन की वापसी की खबरों ने इंटरनेट और रेसलिंग फैंस को काफी अच्छा मोमेंट दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि जब ये 2011 में कंपनी छोड़कर गए थे उस समय इनके पास वो मौके नहीं थे। इन्होने इंडिपेंडेंट सर्किट और अन्य प्रमोशंस के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके साथ साथ ये अब फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि इन्होने PWInsider के ट्वीट पर एक मजाकिया जवाब दिया था, लेकिन ये वापसी हो सकती है।

Ad

ये भी पढ़ें: साशा बैंक्स ने सैथ रॉलिंस के ट्वीट की नकल की, 'द आर्किटेक्ट' ने बैंक्स की बेइज्जती कर दिया करारा जवाब

#2 सच नहीं होनी चाहिए: जैरी लॉलर की वापसी कम समय के लिए होगी

जैरी लॉलर
जैरी लॉलर

ऐसी खबरें हैं कि जैरी लॉलर की वापसी का फैसला खुद विंस मैकमैहन ने लिया है। दरअसल वो नहीं चाहते थे कि नए नाम कंपनी के फ्लैगशिप शो के अनाउंसर हों। इसलिए उन्होंने इस तरह का फैसला लिया जिससे एक पुराना फ्लेवर शो के फैंस को मनोरंजन प्रदान कर सके। प्रो रेसलिंग शीट के रायन सैटिन के मुताबिक ये वापसी ज्यादा लंबी नहीं होगी।

Ad

#1 सच होनी चाहिए: 'लूजर WWE छोड़कर जाएगा' वाले लैडर मैच का परिणाम आया सामने

लैडर मैच का परिणाम
लैडर मैच का परिणाम

केविन ओवेंस स्मैकडाउन के फॉक्स पर डेब्यू मैच को जीत सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि फॉक्स प्रोडक्ट को इस तरह से दिखाना चाहता है जिसमें रेसलर्स की मौजूदगी ज्यादा होगी। इसकी वजह से अथॉरिटी फिगर्स की एंट्री कम होगी। इस बात को मानते हुए ये कहा जा सकता है कि केविन इस मैच को जीत जाएंगे और ये अच्छा रहेगा क्योंकि केविन ओवेंस का जीतना फॉक्स पर शो के प्रीमियर एपिसोड के लिए अच्छा रहेगा।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: Raw और SmackDown में होने वाले बदलाव को लेकर अहम जानकारी सामने आई

#1 सच नहीं होनी चाहिए: पॉल हेमन अगले गोल्डबर्ग की कोशिश कर रहे हैं

गोल्डबर्ग 
गोल्डबर्ग

पॉल हेमन ब्रॉक लैसनर को अगले गोल्डबर्ग की तरह से दिखाना चाहते हैं जो कभी कभार आकर विरोधियों को पटक दें। ये ना तो कहानी और बिजनेस के आधार पर सही लगता है और इसलिए पॉल को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिसकी वजह से बिजनेस और उनकी क्रिएटिविटी पर सवाल हो।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications