बैकी लिंच का करियर और 'द मैन' वाला किरदार पिछले साल समरस्लैम से जो शुरू हुआ और वो अबतक चल रहा है। उन्होंने पिछले साल शो में शार्लेट फ्लेयर पर वार किया और उसके बाद से वो लगातार विमेंस डिवीज़न का प्रतिनिधित्व करती रही हैं। इन्होंने रेसलमेनिया के मेन इवेंट में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के साथ एक मैच लड़ा जिसमें विजेता दोनों चैंपियनशिप जीत सकता था। लिंच ने इस मैच को जीतकर अपना करियर बना लिया था।
मनी इन द बैंक में लिंच स्मैकडाउन विमेंस टाइटल शार्लेट के हाथों हार बैठी थीं। इसमें लेसी इवांस का एक अहम योगदान था। उन्होंने लिंच से मैच हारने के बाद चैंपियन का ध्यान भटकाया और नतीजा बैकी की हार के तौर पर सामने आया।
रेसलमेनिया से कंपनी से बाहर चल रही साशा ने इस साल समरस्लैम के बाद वापसी की और आते ही नटालिया पर वार करने के साथ साथ बैकी पर भी कुर्सी से हमला कर दिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस में हारने के बाद साशा ने बैकी को हैल इन ए सैल में एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया जिसे चैंपियन ने स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन का लैडर मैच एक अच्छा सुझाव है
इसके बावजूद ऐसा नहीं लगता कि बैकी अपना टाइटल हारेंगी और ये हैं उसके 5 कारण:
#5 'द मैन' एक ब्रांड है
बैकी लिंच इस समय कंपनी के गेम के कवर पेज का हिस्सा हैं। उनका द मैन वाला किरदार चैंपियनशिप पर ही आधारित है और अगर वो उसे हैल इन ए सैल में हार जाती हैं तो उससे गेम की सेल्स में गिरावट आएगी। कंपनी साशा को बाद में भी चैंपियन बना सकती है लेकिन इस समय बैकी का हारना सही नहीं होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 बैकी लिंच का पहला हैल इन ए सैल मैच
बैकी लिंच पहली बार हैल इन ए सैल का हिस्सा होंगी जबकि साशा बैंक्स पहले भी इस स्ट्रक्चर में लड़ चुकी हैं। वो उस मैच में हार गई थीं और ये मुमकिन है कि वो अपने इतिहास को दोबारा दोहराए। लिंच इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं जबकि बैंक्स चैंपियनशिप के लिए फैंस की पहली पसंद इतनी जल्दी नहीं बनेंगी। इसलिए ये बिल्कुल मुमकिन है कि लिंच ये मैच जीत जाएं और बैंक्स अपने इतिहास को दोहराएं।
ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा
#3 रॉ में बढ़ेगी लड़ाई
ये दोनों अपने एक्शन से ना सिर्फ विमेंस रेसलिंग बल्कि रेटिंग्स और अपने विरोधी के किरदार को फायदा पहुचाएंगी। इन दोनों ने हाल में जिस तरह का एक्शन किया है उसे देखकर विंस इस लड़ाई को फैंस आगे भी देखना चाहेंगे।
#2 इतिहास को दोहराना
ये दोनों रेसलर्स और इनके साथ साथ फोर हॉर्सविमेन की दूसरी दो रेसलर्स इस कहानी का हिस्सा हैं। आप ही सोचें कि अगर रॉयल रंबल में फिर से बैकी लिंच मैच जीतें और साशा बैंक्स को चैलेंज करें तो ये काफी बुरा होगा। इससे अच्छा होगा कि एक हील के तौर पर बैंक्स अपने किरदार पर ध्यान दें और वक्त के साथ उसे बेहतर करें। रेसलमेनिया में टाइटल जीतना उनके किरदार और करियर को फायदा पहुंचाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो विंस मैकमैहन को ड्राफ्ट के दौरान नहीं करनी चाहिए
#1 सर्वाइवर सीरीज में बेली से लड़ाई को दूर रखना
इस समय बैकी चैंपियन हैं लेकिन अगर साशा जीत जाती हैं तो उन्हें सर्वाइवर सीरीज में बेली से लड़ाई करनी होगी और ये एक अच्छी कहानी को खराब करने जैसा होगा। इससे अच्छा होगा कि अभी साशा ना जीतें और जब ये कहानी बोरियत सी लगने लगे तब दोनों दोस्त आपस में लड़ाई करें। अगर इसमें चैंपियनशिप भी जुड़ जाएगी तो अच्छा होगा।