साशा बैंक्स के एक ट्वीट के जवाब में सैथ रॉलिंस का बयान फैंस को हैरान कर गया है। दरअसल, साशा बैंक्स ने आने वाले रॉ के एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के साथ होने वाले अपने मैच को लेकर एक ट्वीट किया था, जो कि सैथ रॉलिंस के ट्वीट की नकल था।इसमें साशा बैंक्स ने कहा कि वो इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं और वो हैल इन ए सैल से पहले भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।This is a match I’ve been looking forward 2 my entire life. The fact that I’m wrestling 1/2 of the Tag Champs on the #RAW Season Premiere against @AlexaBliss_WWE in 2019 is mind boggling. Even 6days out from #HIAC & @BeckyLynchWWE I’ll empty the tank for one of the greatest ever. pic.twitter.com/p7yTusEFJ2— $asha Banks (@SashaBanksWWE) September 26, 2019इस ट्वीट के जरिए साशा बैंक्स ने सैथ रॉलिंस की गर्लफ्रेंड बैकी लिंच पर कटाक्ष किया था। बैकी लिंच अमूमन खुद पर किए गए ट्वीट्स या मैसेज का जवाब अपने ट्विटर अकाउंट से ही देती हैं लेकिन इस बार उनके बॉयफ्रेंड के अकाउंट से इसका जवाब दिया जिसने सबको हैरान कर दिया।ट्वीट में लिखा, "आप कितना भी परफॉर्म करें, आपका प्रदर्शन हमेशा ही कम ही रहा है और यही वजह है कि आप मेन इवेंट में नहीं होती हैं।" आपको बताते चलें कि सैथ रॉलिंस ने साशा के इस ट्वीट से दो घंटे पहले रे के साथ अपने मैच को लेकर उसी तरह का ट्वीट किया था।This is a match I’ve been looking forward to my entire life. The fact that I’m defending the Universal Title on the #RAW Season Premiere against @reymysterio in 2019 is mind boggling. Even 6 days out from #HIAC & @WWEBrayWyatt, I’ll empty the tank for one of the greatest ever. pic.twitter.com/VGfuBK4vUU— Seth Rollins (@WWERollins) September 26, 2019This is a match I’ve been looking forward to as much as every other match you’ve ever had...aka, not at all. Luckily for me, you’ll underdeliver like you always do and continue to wonder why you’re not in more main events. pic.twitter.com/V2ldWrqKjA— Seth Rollins (@WWERollins) September 27, 2019अमूमन सैथ अपनी गर्लफ्रेंड बैकी लिंच की लड़ाई और WWE स्टोरीलाइन से दूर रहते हैं लेकिन इस तरह का ट्वीट सभी को हैरान कर गया। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉ में उनका मुकाबला रे मिस्टीरियो से होने वाला है, जबकि हैल इन ए सैल में वो ब्रे वायट के किरदार फीन्ड के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो Hell In A Cell से पहले वाली Raw में देखने को मिल सकती हैंवहीं बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच लड़ाई इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी देखने को मिली थी। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के लॉन्च एपिसोड में साशा बैंक्स और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली से लड़ेंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं