रेसलवोट्स के मुताबिक, जल्द रॉ और स्मैकडाउन के मेन सेट बदल जाएंगे। इस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई बदलाव किए हैं जिनमें पॉल हेमन और एरिक बिशफ को रॉ और स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया जाना शामिल है। इस साल कंपनी ने NXT को एक घंटे के शो से दो घंटे का प्रोग्राम कर दिया है जिसमें फिलहाल पहले घंटे का एक्शन यूएसए नेटवर्क और दूसरे घंटे का एक्शन WWE नेटवर्क पर आएगा।इसके साथ-साथ कंपनी ने एक लंबे समय के बाद स्मैकडाउन को किसी दूसरे चैनल पर मूव किया है। अब स्मैकडाउन, फॉक्स नेटवर्क पर आया करेगा और ये शुक्रवार (भारत में शनिवार) को प्रसारित होगा। इस साल के इन सभी बड़े बदलावों को देखा जाए तो ये तय है कि विंस और उनकी टीम काफी बड़े और बेहतर एक्शन को शुरू कर रही है।This coming week of TV is the final week with the current entrance stage. Both RAW & SmackDown are getting an updated, fresh feeling set.— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 21, 2019Different— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 21, 2019ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजहकंपनी ने जिस तरह के बदलाव किए हैं और जैसा रेसलवोट्स ने बताया है, उसके आधार पर ये बदलाव रॉ और स्मैकडाउन की सूरत बदल देंगे। रेसलवोट्स को रेसलिंग के फैंस काफी पसंद करते हैं क्योंकि इनके द्वारा दी गई जानकारी अब तक सही ही रही है।इस आधार पर ये माना जा सकता है कि ये बदलाव ना सिर्फ कंपनी को फायदा पहुचाएंगे बल्कि फैंस भी इस बदलाव के कारण शो में दिलचस्पी दिखाएंगे। वैसे भी रेटिंग्स एक महत्वपूर्ण कारण है जिसकी वजह से ये बदलाव और अहम बन जाते हैं।पॉल और एरिक अपने काम से फैंस का मनोरजन करेंगे जबकि एक नया लुक फैंस को आकर्षित करेगा। फॉक्स के पास अपने शो को बेहतर करने का ये एक अच्छा मौका है और वो उसका फायदा उठाना चाहेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं