जैक स्वैगर ने आल एलिट रेसलिंग के वीकली शो डाइनामाइट के पहले एपिसोड में वापसी कर ली है। एक लंबे समय तक रेसलिंग से दूरी रखने वाले जैक ने आखिरकार रेसलिंग रिंग में अपनी वापसी के साथ ही एक अच्छी कहानी की शुरुआत कर दी है। वो इस समय क्रिस जैरिको के ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं। इस समय ये तो नहीं बताया जा सकता कि इसका परिणाम क्या होगा लेकिन ये तय है कि अब एक्शन और रोमांच बेहतर होगा।
ये बात भी तय है कि फैंस को अब बुधवार(भारत में गुरूवार) को ज्यादा एक्शन देखने का मौका मिलेगा क्योंकि एक तरफ NXT तो वहीं दूसरी तरफ डायनामाइट का एपिसोड होगा। इसमें दोराय नहीं कि जैक के आने से नई कहानियों को मौका मिलेगा और काफी एक्शन होगा। वैसे इनके काम और किरदार को लेकर जानकारी नहीं आई है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको जैक से जुड़ी ऐसी 5 जानकारी देंगे जो आपको नहीं मालूम होंगी।
ये भी पढ़ें: WWE Raw के नए कमेंटेटर्स से जुड़ी दिलचस्प बातें
आइए बिना वक्त गवाएं उनपर नजर ड़ालते हैं।
#5 ये कॉलेज से पहले ही एक नामी एथलीट थे
5 साल की उम्र से ही अमेच्योर रेसलिंग करने वाले जैक ने काफी अच्छा काम किया था। अपने स्कूल तक आते आते वो एक बड़ा नाम बन चुके थे। 1999 में यूएसए रेसलिंग ने उन्हें देश के 215 किलो वर्ग में 5वां स्थान दिया था। ये इनके काम का कमाल था कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इन्हें मौके दिए लेकिन वो मौके इस रेसलर को बेहतर और बढ़ाने में नाकाफी साबित हुए।
इसके अलावा भी ऐसे कई पल हैं जो जैक को बाकी रेसलर्स से अलग करते हैं और उनके बारे में हमने दूसरी स्लाइड्स में बात की है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं