5 मौके जब रेसलर्स ने अपने विरोधी पर गाड़ी से हमला किया

रोमन रेंस

अगर आप रेसलिंग और रेसलर्स के करियर को एक दौर से फॉलो कर रहे हैं तो आप ये जानते होंगे कि रेसलिंग में अमूमन रेसलर्स के बीच में लड़ाई रिंग में होती है। जब ये लड़ाई काफी व्यक्तिगत हो जाती है या फिर रेसलर्स अपने विरोधी पर जरूरत से ज्यादा अटैक करना चाहते हैं तो वो उनपर अन्य तरीकों से अटैक करते हैं। इनमें सबसे प्रचलित और इस्तेमाल किया जानेवाला तरीका है गाड़ी के जरिए अटैक किया जाना।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जब WWE के किसी पे-पर-व्यू का अंत ख़राब तरीके से हुआ

इसका इस्तेमाल एट्टीट्यूड एरा में भी होता था और हाल में भी रेसलर्स पर इसका इस्तेमाल हुआ। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं जहां रेसलर्स ने अपने विरोधियों पर गाड़ी के जरिए अटैक किया।

#5 ऑस्टिन ने ट्रिपल एच की एम्बुलेंस पर वार किया

youtube-cover

1999 के दौरान ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच लड़ाई चल रही थी। इस दौरान दोनों अपने विरोधी पर अटैक करना चाहते थे। जब ये लड़ाई काफी पर्सनल हो गई तो ऑस्टिन ने स्मैकडाउन के दौरान ट्रिपल एच पर वार कर दिया। ये एक ऐसा पल था जो उस समय वीकली टेलीविज़न देखने वालों को काफी पसंद आया था। दरअसल दोनों रेसलर्स काफी अच्छा एक्शन करने के लिए जाने जाते थे और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया।

सैगमेंट के दौरान ट्रिपल एच एक बरीड अलाइव मैच का हिस्सा थे, और उन्होंने एम्बुलेंस को अंदर बुलाया था। स्टोन कोल्ड उसमें पहले से मौजूद थे और उन्होंने ट्रिपल एच को उसके अंदर बंद करके बाद में ट्रक से कुचलने की कोशिश की थी। इस एक्शन को आज भी स्मैकडाउन के इतिहास में सबसे अच्छा माना जाता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 केन और शेन मैकमैहन के बीच की लड़ाई

youtube-cover

6 अक्टूबर 2003 को हुई रॉ के दौरान शेन मैकमैहन और केन के बीच एक लड़ाई चल रही थी। केन कंपनी के प्रोडक्शन ट्रक से बाहर निकले कि तभी उन्हें शेन पार्किंग लॉट के बाहर दिखे। उनको देखते ही शेन कार में छुपने की कोशिश करने लगे। ऐसा लग रहा था कि शेन ड़र गए हैं जबकि वो केन को एक ट्रैप में फंसा रहे थे। जैसे ही केन कार के अंदर गए, शेन ने गाड़ी को स्पीड में आगे बढ़ा दिया और केन एक 18 टायर वाले ट्रक से टकरा गए।

ये भी पढ़ें: Hell In A Cell में रोमन रेंस की चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

#3 रिकिशी ने स्टोन कोल्ड पर गाड़ी से वार कर दिया

youtube-cover

1999 के उस पल के बारे में हमने आपको बताया जब स्टोन कोल्ड ने ट्रिपल एच पर अटैक किया था लेकिन उसकी शुरुआत कैसे हुई ये अब हम आपको बताने वाले हैं। दरअसल सर्वाइवर सीरीज 1999 में ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड के बीच एक टाइटल मैच होने वाला था। मैच से थोड़ी देर पहले ऑस्टिन बैकस्टेज एक इंटरव्यू दे रहे थे कि तभी ट्रिपल एच ने उनपर अटैक कर दिया। जब वो पार्किंग में पहुंचे तो उनपर रिकिशी ने अटैक कर दिया। हालांकि इनके नाम का खुलासा तब नहीं हुआ था लेकिन बाद में ट्रिपल एच ने इसके बारे में जानकारी दी थी।

#2 एरिक रोवन द्वारा रोमन रेंस पर वार

youtube-cover

रोमन रेंस पर स्मैकडाउन में जो अटैक हुआ था उसको लेकर सब यही मान रहे थे कि ये अटैक समोआ जो ने किया था। जब समोआ जो के सामने ही किसी ने ऐसा किया तो ये शक डेनियल ब्रायन पर गया लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि बैकस्टेज अटैक के साथ-साथ कार से अटैक करने वाला रेसलर कोई और नहीं एरिक रोवन ही थे। इस अटैक ने एक अच्छी कहानी की शुरुआत की जिससे जुड़़ा मैच हैल इन ए सैल में देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते

#1 रैंडी ऑर्टन ने द अंडरटेकर को स्मैकडाउन स्टेज में धकेल दिया था

youtube-cover

ये बात है 29 नवंबर 2005 के स्मैकडाउन की जिसमें द अंडरटेकर और बिग शो आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान रैंडी ऑर्टन ने अंडरटेकर पर अटैक करना चाहा। जब टेकर पर बॉब और रैंडी ऑर्टन ने अटैक किया उसके बाद रैंडी ने लौ राइडर को स्मैकडाउन स्टेज में धकेल दिया था। इसकी वजह से जो कहानी शुरू हुई वो आज भी पसंद की जाती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now