#2 द फीन्ड बनाम विलो (जैफ हार्डी)
जैफ हार्डी के लिए ये साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। उन्हें अप्रैल में चोट लग गई और उसकी वजह से उन्हें और उनके भाई को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। दो महीने पहले उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वो अब वापसी की तैयारी में हैं, और अगर विलो के किरदार में उनकी वापसी होती है तो ये इन दोनों के लिए अच्छा होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो साझा किया था।
ये भी पढ़ें: एरिक बिशफ के द्वारा SmackDown छोड़ने के पीछे की संभावित वजह सामने आई
#1 द फीन्ड बनाम द अंडरटेकर
जब आपने तीन दशकों तक बिजनस पर राज किया हो तो आपका इस लिस्ट में होना लाजमी है। एक रेसलर के तौर पर भी ये काफी पसंद किए जाते हैं और एक ऐसा किरदार जो लोगों के मन में भय पैदा कर दे, ये दोनों ही कारण फीन्ड से लड़ने के लिए अच्छे हैं। अब इनके बीच मैच होगा या नहीं ये देखना होगा।