WWE हर साल कई पीपीवी का आयोजन करती है लेकिन सभी प्रो रेसलिंग फैंस को कंपनी के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 36 का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस पीपीवी के अंदर फैंस को कई शानदार मैच देखने को मिलते हैं। कंपनी की क्रिएटिव टीम पहले की तुलना में अब अच्छी स्टोरीलाइन तैयार कर रही है और इस वजह से हर एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
इस साल कंपनी द्वारा आयोजित होने वाले रेसलमेनिया 36 के लिए केवल दो मैचों की घोषणा की गई है और हाल ही में आई खबरों के अनुसार WWE इस पीपीवी के अंदर होने वाले अन्य मैचों के अंदर कोई बड़ा बदलाव कर सकती है ताकि यह इवेंट फैंस को पसंद आए। इस समय कंपनी का पूरा ध्यान सऊदी अरब में इस महीने आयोजित होने वाले सुपर शोडाउन पीपीवी पर है और इस इवेंट के लिए कई बड़े मैचों को घोषणा की जा चुकी है। इस पीपीवी के अंदर ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप को रिकोशे के साथ डिफेंड करते हुए नजर आयेंगे वहीं गोल्डबर्ग का सामना ब्रे वायट के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।
इस आर्टिकल में हम उन क्रिएटिव टीम के 5 साहसिक निर्णयों के बारे में बात करेंगे जो रोड टू रेसलमेनिया को पूरी तरह बदल सकते है।
#5 डेनियल ब्रयान हील टीम के साथ मिल जाए
डेनियल ब्रयान ने WWE में अपने करियर की शुरुआत से लेकर अबतक बेबीफेस की भूमिका को अच्छे से निभाया है और उन्होंने अपनी चोट से वापसी के बाद उनका हील टर्न भी फैंस को बहुत पसंद आया इसलिए उन्हें एक बार फिर बेबीफेस से हील टर्न लेना चाहिए ताकि उनका यह हील गिमिक के साथ फैंस अच्छे से जुड़ पाए।
अगर डेनियल को हील टर्न लेने के बाद वर्तमान में हील की भूमिका निभा रहे सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के साथ मिल जाए तो यह रेसलिंग फैंस के लिए यह चौंकाने वाला पल होगा। क्रिएटिव टीम के इस फैसले से स्मैकडाउन के आने वाले सभी एपिसोड के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करेंगे और इस फैसले सभी फैंस रेसलमेनिया का भी बेसब्री से इंतजार करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 स्टिंग वापसी कर अपना अंतिम मैच लड़े
सैथ रॉलिंस वर्तमान में हील की भूमिका निभा रहे है और इस समय वह केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन में हैं। द आर्किटेक्ट का मंडे नाइट मसीहा का गिमिक रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और इस समय अगर स्टिंग अपनी वापसी कर सैथ रॉलिंस को मैच के लिए चैलेंज करते हैं तो यह स्टोरीलाइन फैंस को बहुत पसंद आएगी।
समोआ जो अपनी इंजरी के कारण रेसलिंग से दूर है और उनकी जगह स्टिंग ले सकते हैं। स्टिंग इस समय जो की जगह लेकर केविन और वाइकिंग रेडर्स के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस का सामना कर सकते हैं।
#3 रोमन और गोल्डबर्ग के बीच एक जबरदस्त प्रोमो कट हो
सुपर शोडाउन पीपीवी में गोल्डबर्ग बनाम ब्रे वायट के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा और अफवाहों के अनुसार गोल्डबर्ग यह मैच जीत सकते हैं। इसके बाद गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है।
अगर यह खबर सच साबित होती है तो यह मैच कंपनी के बिजनेस के लिए बहुत अच्छा होगा और इस मैच के बाद रोमन रेंस के करियर को बहुत फायदा होगा।
#2 जैफ हार्डी अपनी वापसी के बाद यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए चैलेंज करें
पिछले कुछ समय से बहुत से रेसलर्स टीवी पर वापसी कर रहे हैं क्योंकि अब रेसलमेनिया पीपीवी में बहुत कम समय बचा है। अगर जैफ हार्डी जो काफी समय से रेसलिंग से दूर है अपनी वापसी करते है तो यह फैसला फैंस को बहुत पसंद आएगा। हार्डी अपनी वापसी के बाद यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रे वायट को चैलेंज करते हैं तो इसे जैफ के करियर को बहुत फायदा होगा और उनकी वापसी के बाद उन्हें यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन में शामिल होने से वह जल्द ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जायेंगे।
#1 जॉन सीना एक बार फिर चैंपियन बने
जॉन सीना WWE के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक है लेकिन पिछले कुछ साल से वह अपने हॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं । हाल ही में कुछ दिन पहले कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया था कि इस महीने 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन (भारत में 29 फरवरी) के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी होगी।
जॉन सीना ने रेसलमेनिया पीपीवी में कई मैच लड़े हैं और इस साल होने वाले रेसलमेनिया 36 में अगर जॉन सीना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ते हैं तो यह मैच फैंस को बहुत पसंद आएगा क्योंकि सीना ने अपने रेसलिंग करियर में कई चैंपियनशिप अपने नाम की है लेकिन वह अबतक एक बार भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए है।