#2 दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही अपने हुनर का परचम लहराया है। इनके फ़ास्ट एंड फ्यूरियस में मूव्स इस बात को बताने के लिए काफी हैं कि वो कितनी फिट हैं।
खूबसूरती और एक्शन में इनका कोई सानी नहीं है। अगर ये रिंग में आकर आजकल की महिला रेसलर्स के साथ लड़ाई करती हैं तो वो भारतीय रेसलिंग को फायदा पहुचाएंगी। कविता देवी के साथ-साथ अन्य कई उभरती हुईं रेसलर्स उन्हें एक उदहारण की तरह मानेंगी।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा
#1 शाहरुख़ खान
इन्होने एक्शन भी किया है और रोमांस भी, और साथ ही साथ स्पोर्ट्स में भी इनकी खासी दिलचस्पी है। एक पूर्व हॉकी प्लेयर जब स्टेडियम, और फिर कैमरा से एक रेसलिंग रिंग में एंट्री करेगा तो देखने वालों का एंटरटेनमेंट होना लाज़मी है।