चैंपियन बनने के बाद केविन ओवंस के लिए 5 संभावित फाइट्स

ये बातें पूरी दुनिया में सुनाई दिया जा रही थी, ऐसा लगा की यूनिवर्सल बेल्ट सैथ रॉलिन्स जीतेंगे। सब चीज़ें उन्ही की ओर थी। रिंग साइड पर खड़ी स्टेफ़नी मैकमैहन, ट्रिपल एच द्वारा रोमन रेन्स का आउट होने और किनारे पर अधमरी हालात में पड़े हुए केविन ओवन्स। एक तरह से कहें तो ये बिल्कुल परफेक्ट था। इसके बाद वो हुआ। भले ही मैं यहाँ पर सबसे लेट ये बता रहा हूँ, की मंडे नाईट रॉ में क्या हुआ, लेकिन ये बताते हुए मुझे ख़ुशी है कि केविन ओवन्स अब मंडे नाईट रॉ के चेहरे हैं। ये सब ट्रिपल एच की बदौलत हुआ और उन्हें अब इस काम की सफाई देनी होगी, लेकिन उनके कारण अब WWE में नया पावर कपल है जिनकी जड़ें NXT से जुडी हैं। कंपनी को नई राह पर जाते देख मेरे अंदर का प्रसंशक खुश है। रॉलिन्स और ट्रिपल एच का सामना सर्वाइवर सीरीज में हो सकता है जहाँ पर रॉ की कण्ट्रोल दांव पर लगी हो। यहाँ पर कंपनी के COO और उनके आदमी के बीच दरार पड़ सकती है। मुझे पता है इस तरह की कहानी रैसलमेनिया 33 के लिए बनी है जहाँ पर मैकमैहन की विरासत को लेकर लड़ाई होगी। क्या आप अभी भी नहीं समझे? अब ये बताइये की मौजूदा चैंपियन ओवन्स के साथ क्या होगा? उनके बारे में मैंने पहले लिखा था और अभी वें रॉ के चैंपियन बन गए हैं तो उनके लिए नई बुकिंग होनी चाहिए। WWE ने मंडे नाईट रॉ पर सही काम किया और अब ओवन्स सही राह पर बढ़ रहे हैं। ये रहे कुछ तरीके जिनसे यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स की बुकिंग की जा सकती है: 1- शेमस और सिजेरो के बीच का विजेता sheamus-1472585972-800 मैं इसके बारे में पहले चर्चा कर रहा हूँ, क्योंकि इस सात मैच की सीरीज में काफी क्षमता है। भले ही शेमस 2-0 से आगे हों, आप ये मत समझना की ऐसा ही आगे बना रहेगा। सिजेरो भी जल्द ही अपनी जीत का खाता खोलेंगे। इन दोनों रैसलर्स को हमने पहले भी साथ में देखा और उनके बीच मुकाबला कमाल का था। हालांकि वहां पर कोई चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगी थी। सभी को सिजेरो का तरीका और स्टाइल पसंद है। वहीँ दर्शक ओवन्स को उनके साइज और चपलता के लिए जानते हैं। TLC के लिए ये टाइटल मैच हो सकता है। 2- रोमन रेन्स roman chacha ऐसा अनुमान लगाना भले ही अजीब हो, लेकिन ये गलत नहीं है। रेन्स के मुकाबले की तैयारी पहले रुसेव के खिलाफ की गयी थी, लेकिन अभी उसे रोका गया है। अफवाहें ये है कि उन्हें वापस कंपनी के टॉप के लिए पुश मिल सकता है। मैं इन दोनों के बीच फिउड देखा चाहूंगा, क्योंकि दोनों रिंग में अपना 100% देते हैं। अब जहँ ओवन्स चैंपियन बन गए हैं तो ये पक्की बात है कि रेन्स इसे 2017 तक नहीं जीत सकेंगे। अगर रुसेव के साथ उनका मुकाबला नहीं हो रहा है, तो ऐसा मुकाबला होना चाहिए। 3- जैरिको का असर 4.-gift-of-jericho-1472531990-800 ऐसा होता हुआ हम देख सकते हैं। क्रिस जेरिको अपने खास दोस्त को उनकी जीत पर सुभकामनाएँ देंगे और साथ-साथ उनपर टर्न होंगे जिससे दोनों कनाडाई रैसलर्स के बीच फिउड की शुरुआत हो। जेरिको अभी बहुत अच्छा काम कर रहे और इसमें कोई शक नहीं की वें अभी सबसे अच्छे हील हैं। जैसे डीन और रॉलिन्स में जैसे रॉलिन्स अपने "भाईयों" के खिलाफ गए वैसा ही जेरिको कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें ख़िताब जीतने का मौका मिलेगा।जेरिको ने जैसे एम्ब्रोज़ और बाकि स्टार्स को आगे बढ़ाने में मदद की थी वैसी ही मदद वें ओवन्स की करेंगे। 4- बिग कैस rom 3 इस टैग टीम रैसलर को आगे करने में WWE को किसी न किसी बात पर संकोच हो रहा है। वें रिंग में अच्छे हैं, उनके प्रोमो बेहतर हो रहे हैं और उन्होंने ये साबित किया है कि वें बड़े रैसलर्स के साथ अच्छा मुकाबला कर सकते हैं। यहाँ पर बस एक ही समस्या है, इसके बाद एंजो के साथ क्या होगा? सच कहूं तो मैं कैस को लैसनर या रेन्स के खिलाफ देखना चाहूंगा, लेकिन शुरू करने के लिए ओवन्स भी अच्छे विकल्प हैं। यहाँ पर जीत ओवन्स की होगी, लेकिन इससे कैस को पुश मिल सकता है। जैसे पहले हुआ करता था, टैग टीम रैसलर्स कुछ समय के लिए सिंगल मुकाबले में हिस्सा लेते और फिर वापस टैग टीम से जुड़ जाते थे। 5- सैथ रॉलिन्स seth_rollins_bio-1471639282-800 ये साल का सबसे अच्छा मुकाबला होगा। ऐसा हुआ है। ऐसे होने के मौके बहुत अधिक है और इसमें सबप्लॉट जोड़ दिया जाये तो मैच और दिलचस्प बन जाता है। रॉलिन्स ऐसे हील हैं जिनसे सभी नफरत करना पसंद करते हैं। वहीँ ओवन्स ऐसे हील हैं जिनसे सभीप्यार करते हैं। दोनों के बीच की लड़ाई साल भर चल सकती है और इसके बाद रॉयल रम्बल में ट्रिपल एच और रॉलिन्स अपना जादू बिखेर देंगे। इसमें कहीं न कहीं स्टेफ़नी मैकमैहन और मिक फॉली को लेकर स्टोरीलाइन तैयार करनी चाहिए, जिससे कंपनी में पॉवर चेंज हो। इसे 2017 और उसके बाद तक आगे बढ़ाई जा सकती है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications