Ad
ये साल का सबसे अच्छा मुकाबला होगा। ऐसा हुआ है। ऐसे होने के मौके बहुत अधिक है और इसमें सबप्लॉट जोड़ दिया जाये तो मैच और दिलचस्प बन जाता है। रॉलिन्स ऐसे हील हैं जिनसे सभी नफरत करना पसंद करते हैं। वहीँ ओवन्स ऐसे हील हैं जिनसे सभीप्यार करते हैं। दोनों के बीच की लड़ाई साल भर चल सकती है और इसके बाद रॉयल रम्बल में ट्रिपल एच और रॉलिन्स अपना जादू बिखेर देंगे। इसमें कहीं न कहीं स्टेफ़नी मैकमैहन और मिक फॉली को लेकर स्टोरीलाइन तैयार करनी चाहिए, जिससे कंपनी में पॉवर चेंज हो। इसे 2017 और उसके बाद तक आगे बढ़ाई जा सकती है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor