मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियन अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। नो मर्सी 2017 पर एक और शानदार मैच देने के बाद सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने टैग टीम डिवीज़न का स्तर बढ़ा दिया है। इनकी वजह से रॉ टैग टीम डिवीज़न रोमांचक दिखाई दे रही है। इसके पहले तक दोनों कभी रिंग में इतने सहज और कम्फ़र्टेबल नहीं दिखे थे। दोनों चैंपियंस है और हर हफ्ते हम सब की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं। लेकिन अब वो आगे क्या काम करेंगे? हम ऐसी दुनिया मे रहते हैं जहां दर्शक कुछ ही समय दिलचस्पी खो बैठते हैं। ये रहे सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ की बुकिंग के 5 विकल्प जिससे वो अपना मोमेंटम बनाए रख सकते हैं:
#5 टैग टीम ओपन चैलेंज
1 / 5
NEXT