जॉन सीना की वापसी की जब बात होती है तो WWE के पास ढेर सारे विकल्प होते हैं। कुछ हफ्ते पहले नो मर्सी पर रोमन रेन्स के हाथों हारने के बाद जॉन सीना लम्बी छुट्टी पर चले गए हैं। वो ट्रांसफार्मर्स मूवी का हिस्सा होंगे।
लेकिन एक बात तो पक्की है कि वो कुछ समय बाद वापसी ज़रूर करेंगे। नो मर्सी के बाद रॉ टॉक पँर बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर वो (WWE यूनिवर्स) चाहते हैं तो मैं वापसी करूँगा।"
जॉन सीना वापसी करते हुए युवा स्टार्स को पुश देने का काम किया करते हैं। सीना जानते हैं कि वो करियर के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि कंपनी का भविष्य सुरक्षित हाथों में चला जाए। WWE के कई लेजेंड्स ने संन्यास लेने के पहले सीना की इसी अंदाज में मदद की।
लेकिन जॉन सीना की वापसी के लिए WWE के पास क्या-क्या विकल्प हैं?
5. स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर ?
1 / 5
NEXT