1. एक आखिरी रैसलमेनिया मेन इवेंट
रैसलमेनिया 32 पर जॉन सीना और द अंडरटेकर की भिड़ंत तय की गई थी लेकिन सीना तय समय मे वापसी नहीं कर पाए और इसलिए उनकी जगह शेन मैकमैहन को रिंग में उतरना पड़ा। इसके बाद अफवाहें थी कि टेकर और सीना के बीच वो मैच इस साल के सर्वाइवर सीरीज पर किया जा सकता है जिससे टेकर के करियर के 27 साल पूरे हो जाएंगे। अंडरटेकर ने अपने करियर की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज से ही की थी। WWE चाहेगी कि ये मैच हो जिससे भविष्य के लिए उनकी स्टोरीलाइन बनाई जा सके। खासकर के तब जब डेडमैन हिप सर्जरी से वापसी कर रहे हों। इसके लिए सीना के खिलाफ मैच सबसे सही विकल्प होगा। दर्शकों के भी सालों का सपना पूरा होगा और द अंडरटेकर को यादगर विदाई दी जा सकेगी।
Edited by Staff Editor