No Mercy 2017 के बाद रोमन रेंस को बुक करने के 5 तरीके

roman_reigns_bio-6ff1cda223eee9030a0f017f6410b333

WWE रॉ के एक्सक्लूसिव पे पर व्यू, नो मर्सी पर रोमन रेन्स ने सुपरस्टार जॉन सीना को हराकर अपने नाम बड़ी जीत दर्ज की। इसलिए अब आगे रोमन रेन्स को किस तरह से बुक किया जाता है ये देखने वाली बात होगी। इस समय वो अपने किरदार के साथ जैसा फैसला लेते हैं उसका असर रैसलमेनिया 34 पर दिखेगा। इसलिए WWE भी अपने कदम फूंक - फूंक रख रही है। तो नो मर्सी के बाद बिग डॉग अब किस दिशा में आगे बढ़ेंगे? ये रहे भविष्य में रोमन रेन्स के बुकिंग के 5 विकल्प:


#1 हील टर्न

इस विकल्प पर पहले भी कई बार बात की जा चुकी है लेकिन WWE ने अबतक इसपर कभी अमल नहीं किया। रेंस में थोड़ा बदलाव लाने का ये अचूक तरीका है। रोमन रेन्स का हील टर्न उनके लिए काफी फायेदमंद साबित होगा। WWE ने रोमन को जॉन सीना जैसा बेबीफेस दिखाने की भरपूर कोशिश कर ली है, लेकिन दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नहीं अपनाया। जहां दर्शक उनके बेबीफेस रूप से खुश हैं तो वहीं दर्शकों का एक गुट ऐसा भी है जो उनके हील टर्न की मांग कर रहा है।

#2 इंटरकॉन्टिनेंटल ख़िताब

13-56-36-d2526-1506444610-500

नो मर्सी पे पर व्यू के अगले ही रात रॉ पर बिग डॉग, रोमन रेन्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ के बीच भिड़ंत हुई। इसलिए भविष्य में उनके बीच फिउड होते देख हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। मिज़ के साथ काम करने वाला रैसलर अपना बेहतरीन प्रदर्शन देता है और हाल ही में उन्होंने जॉन सीना के साथ ऐसा कर के दिखाया है। इसलिए रिंग के अंदर मिज़ के खिलाफ खड़े होकर रोमन रेंस को ही फायदा होगा। रेन्स की फाइटिंग स्किल्स और द मिज़ की माइक स्किल्स दोनों मिलकर अच्छा प्रोमो और अच्छा मैच देंगे। इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डाल दिया जाए तो मैच और ज्यादा रोमांचक बन जाएगा।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

13-57-08-140a1-1506444516-500

नो मर्सी पर लैसनर के हाथों मिली हार से स्ट्रोमैन को कोई फायदा नहीं हुआ। रोमन रेन्स को एक या दो बार हराकर वो अपने पुराने रूप में आ सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो बड़े - बड़े दिग्गज करने में नाकामयाब रहें, उन्होंने रेन्स को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया।

#4 फिन बैलर

13-57-25-09c13-1506444430-500

नो मर्सी के बाद हुए रॉ पर रोमन रेन्स और फिन बैलर दोनों ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जताई। इसे देख ऐसा लगता है बैलर की रेन्स जल्द ही टकरा सकते हैं। ब्रे वायट ने फिन बैलर को अच्छा पुश दिया है और डीमन किंग अबतक मुख्य रॉस्टर पर कोई मैच नहीं हारें। इसके साथ ही जॉन सीना को हराकर रोमन रेन्स भी काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं। दोनों को मिलाकर एक बढ़िया स्टोरीलाइन बनाई जा सकती।

#5 शील्ड रीयूनियन

13-57-49-43fdb-1506444371-500

इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं हमे किस ओर देखने के लिए इशारा किया जा रहा है। लेकिन ऐसा अबतक संभव नहीं हो पाया है।रोमन रेन्स का मिज़ टीवी पर जाना और फिर मिज़ टीम द्वारा हमले का शिकार होना। इतना ही नहीं रेन्स को नीचे चित कर के मिज़, बो डालस और कर्टिस एक्सेल ने मिलकर रिंग के बीच मे शील्ड की इकॉनिक फिस्ट बम्प की। ये सभी चीजें इस बात का सबूत है कि हमे जल्द ही शील्ड इक्कठा दिखाई देगी। WWE की सबसे लोकप्रिय स्टेबल को कंपनी जल्द ही वापस लेकर आ सकती है और इससे रोमन रेन्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा। रैसलमेनिया 34 को ध्यान में रखते हुए ये कदम काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी