WWE रॉ के एक्सक्लूसिव पे पर व्यू, नो मर्सी पर रोमन रेन्स ने सुपरस्टार जॉन सीना को हराकर अपने नाम बड़ी जीत दर्ज की। इसलिए अब आगे रोमन रेन्स को किस तरह से बुक किया जाता है ये देखने वाली बात होगी। इस समय वो अपने किरदार के साथ जैसा फैसला लेते हैं उसका असर रैसलमेनिया 34 पर दिखेगा। इसलिए WWE भी अपने कदम फूंक - फूंक रख रही है। तो नो मर्सी के बाद बिग डॉग अब किस दिशा में आगे बढ़ेंगे? ये रहे भविष्य में रोमन रेन्स के बुकिंग के 5 विकल्प:
#1 हील टर्न
1 / 5
NEXT
Published 28 Sep 2017, 16:29 IST