रॉ ब्रांड के लिए WWE एलिमिनेशन चैंबर अगले बेहतरीन पड़ाव के रूप में आएगा, जो वकाई में शो की रोचक बनाएगा। कर्ट एंगल ने रॉ में बताया कि विमेंस चैंबर मैच में विमेंस का मुकाबला होगा, जिसके मैंस मैच में द मिज़ और रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी और इलियास ने जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन को आखिरी स्पॉट में एंट्री करने के लिए हराया था।
दरअसल रॉ में कई चीज़े बेकार सुनने को मिली, जहां जॉन सीना रिंग में काफी लाउड हो गए थे। नाया ने अपने पोस्ट-मैच प्रोमो में झूठ बोला था और कोरी ग्रेव्स ने अपने पूर्व सहयोगी पर एक टिप्पणी की थी। इस हफ्ते रिंग के अंदर कई ऐसी बेकार चीज़े देखने को मिली, जिसमें से सबसे बेकार चीज़े क्रूजरवेट टैग मैच से निकलकर आई हैं।
सैड्रिक को मिली बैड लैंडिंग
1 / 5
NEXT