समाओ सबमिशन मशीन, समोआ जो के कारण मंडे नाईट रॉ कमाल का था। वे ओपनिंग प्रोमो का हिस्सा थे और शो के अधिकतर समय उनकी चर्चा हुई। जो को साथ लेकर WWE ने बहुत अच्छा काम किया। समाओ जो के साथ साथ शो की शान बढ़ाने के लिए और भी कई लोग थे। इसके अलावा शो पर कई अजीब सी चीज़ें भी हुई। रात के दूसरे सबसे छोटे मैच में अकीरा टोज़वा के स्टैमिना की जमकर तारीफ की गयी और हमे ये बात हजम नहीं ही। यहां पर हम उन्ही अजीब बातों का जिक्र करेंगे, जो हमने इस हफ्ते के मंडे नाईट RAW पर देखी: 5. स्टैमिना मॉन्स्टर अकीरा टोज़वा बनाम ड्रियू गुलक के बीच कोई खास गलती नहीं हुई, इसलिए वो यहां सुरक्षित हैं। यहां पर टोज़वा का क्रूज़रवेट डिवीज़न में डेब्यू था और इसलिए उनके लिए ये लम्हा खास था। उनके चिल्लाने पर दर्शकों ने उनका इतना साथ नहीं दिया, जितना उन्होंने उम्मीद की थी। लेकिन फिर उन्होंने अपनी रैसलिंग स्किल दिखाई। यहां पर गलती कमेंट्री टीम से हुई जो हर बार "स्टैमिना मॉन्स्टर" कहकर उनका जिक्र करते रहे। मैच कुल 3:40 मिनटों तक चला। इतने छोटे मैच में उनके स्टैमिना का जिक्र क्यों किया गया, ये हैरानी की बात है। टोज़वा ने यहां पर कमाल का काम किया लेकिन हमने उनका स्टैमिना नहीं देखा। 4. फैशन वाले रैसलर ऑस्टिन एरीज के सामने वाले पॉकेट में केला था। कमेंट्री करने के समय और इंटरव्यू लेने के समय उनका ये फल हमे साफ़ दिखाई दे रहा था। मुझे नहीं पता एरीज यहां पर क्या दिखाना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा लगा की उन्हें ये ऑउटफिट पसंद आया। या फिर हो सकता है उन्हें मालूम हो तीन घंटे लम्बे रॉ पर उन्हें भूक लग जाएगी। 3. ऊपर से छलांग ऑस्टिन एरीज और क्रूज़रवेट चैंपियन, नेविल के बीच वन ऑन वन इंटरव्यू होना चाहिए था, लेकिन फिर ख़िताब के सभी दावेदारों ने इसमें दखल दे दिया। इस दखल के साथ साथ उनके बीच झड़प भी हुई। वहीं पर हमने क्रूज़रवेट रैसलर्स को टॉप रोप से छलांग लगाते हुए देखा। लेकिन फिर इसी बीच हमने एक लम्हा देखा जहां पर टोनी नेसे एक खतरनाक हाइ रिस्क अटैक कर रहे हैं और फिर उन्होंने कमाल की छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी लैंडिंग किसी रैसलर पर नहीं हुई। इसके बाद वो टीजे पर्किन्स को निहारते रह गये। 2. तोरसो स्ट्राइक्स रोमन रेन्स के खिलाफ मैच के दौरान समाओ जो पूरी तरह से हावी दिखाई दिए। दोनों के बीच हमे केमिस्ट्री देखने को मिली और उम्मीद करते है कि भविष्य में उनके बीच और ज्यादा फाइट्स हो। रेन्स के सामने समाओ जो हावी दिखाई दिए, जिसकी वजह से रेन्स को दर्शकों की सहानभूति मिली। जो से सिर पर रोमन ने हमला करने की कोशिश की और इसपर उन्हें दर्शकों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लेकिन फिर रेन्स की वापसी के बारे में सोचने के बदले मैं ये सोच रहा था कि ऐसा सब जो के समय क्यों नहीं हुआ। रेन्स चेस्ट प्रोटेक्टर पहनते हैं, क्या उनके सभी तोरसो को वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिलनी चाहिए ? 1. जो ने रोमन को पिन किया जो से हुई ये गलती भी देखने लायक थी। मंडे नाईट रॉ पे ये जो की पहली औपचारिक रात थी और WWE के "द गाए" रोमन रेन्स के खिलाफ उनकी बुकिंग को बड़ा महत्व दिया गया। इसके साथ ही समोआ जो ने रेन्स को पिन करते हुए मैच अपने नाम किया। हालांकि रेन्स का ध्यान ब्रौन स्ट्रोमैन की वजह से भटका था, लेकिन फिर भी यहां पर हम रेन्स को जो द्वारा पिन किये जाने पर जो की तारीफ करेंगे। पिछले एक साल में एजे स्टाइल्स की बढ़ोतरी देखते हुए हम इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि विंस मैकमैहन की कंपनी में समोआ जो का करियर बहुत आगे बढ़ेगा।