अगर आप स्मैकडाउन लाइव इस उम्मीद से देखने बैठे होंगे की रैसलमेनिया पर ब्रे वायट को WWE चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा, तो आपको बहुत निराशा हुई होगी। शो का अंत सबसे ज्यादा चर्चित बैटल रॉयल से हुआ और इस मैच का अंत ड्रा से हुआ। इसका नतीजा उतना करीब नहीं था, जितना WWE उम्मीद कर रही थी। मुझे यकीन है एजे स्टाइल्स के साथ ल्यूक हार्पर का पैर ज़मीन पर नहीं गिरा था। अब इस उलझन को सुलझाने के लिए WWE के पास एक पूरा हफ्ता है। शो का अंत एक बड़ी गलती थी और हमने इस आर्टिकल में उसका जिक्र किया है। इसके अलावा एक लम्हा वो था जहां डीन एम्ब्रोज़ कैलिस्टो को कैच करने में नाकामयाब हुए। फिर नटिलिया को अपने दुश्मन को शुक्रिया कहते पकड़ा गया। शो पर हुई 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करेंगे।
#5 यहां पर स्टाइल्स की हार हुई
ये एक क्लोज फिनिश बिल्कुल नहीं थी। रैसलमेनिया पर ब्रे वायट के खिलाफ नंबर एक प्रतियोगी के चुनाव के लिए स्मैकडाउन लाइव पर बैटल रॉयल रखा गया। ल्यूक हार्पर ने एप्रेन पर सुप्लेक्स किया जहां उन्होंने एजे स्टाइल्स को साफ़ तौर से ज़मीन पर गिराया और खुद हवा में लटके दिखाई दिए। जैसा ये मैच खेला जाता है, उसके हिसाब से यहां पर हार्पर को विजेता घोषित कर देना चहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अनाउंसर्स और रेफरी ने यहां पर ये दिखाने की कोशिश की कि दोनों रैसलर्स के पैर एक साथ ज़मीन पर टिके। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। स्टाइल्स का पैर हार्पर से पहले ज़मीन पर टिका। दुःख की बात ये है कि यहां पर WWE ने रीप्ले दिखाना सही नहीं समझा। #4 इसमें ब्रॉक क्या करेंगे? अगर आपको स्टोरीलाइन पसंद है तो डेनियल ब्रायन ने चोटिल नेओमी से उनका ख़िताब वापस लिया तो आपको ब्रॉक लैसनर के बारे में सोचकर थोड़ा अजीब लगा होगा। एलिमिनेशन चैम्बर पर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी चोटिल हो गयी थी। हालांकि आपके पास 30 दिनों का खिताब डिफेन्स करने का समय है, लेकिन नेओमी को अपना ख़िताब वापस लौटना पड़ा था। नेओमी के लिए ये दुःख की बात है, क्योंकि उन्होंने WWE में काफी समय बिताया और आख़िरकार उस मुकाम तक पहुंचीं। उम्मीद करते हैं वो जल्दी ठीक होकर वापसी करें और अपना खोया हुआ ख़िताब वापस हासिल करें। #3 निकी का अच्छा काम रैसलर्स मैच के दौरान एक दूसरे से बात करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब उनकी ये बातचीत कैमरे पर कैद हो जाती है। निकी के बैरिकेड पर नटालिया को दिए राउंडहाउस किक के बाद फॉल काउंट मजेदार था। इसके बाद उन्होंने कवर किया जिसके बाद उनके बीच हो रही बातचीत कैमरे में कैद हुईं। दोनों के बीच हल्की सी बात हुई, लेकिन उनकी बातें साफ़ साफ़ सुनाई नहीं दी। महिला रैसलर एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं, ये देखकर अच्छा लगा। वो हम सब के लिए एक उदहारण है। #2 कौन नहीं जीतनेवाला ? रैसलमेनिया पर WWE चैंपियनशिप का प्रतियोगी बनने के लिए दस रैसलर्स के बीच बैटल रॉयल हुआ। लेकिन मैच शुरू होने के पहले ही कई प्रतियोगियों को बाहर किया जा सकता था, क्योंकि उनकी जीत नहीं होने वाली थी। कमर्शियल ब्रेक के पहले जॉन सीना रिंग में । उसके बाद दूसरे नंबर पर बैरन कॉर्बिन। लेकिन उनके आने तक सीना रिंग में अकेले नहीं थे। कैलिस्टो, डॉल्फ ज़िगलर, अपोलो क्रुज और मोजो रौली तो रिंग में बस सीना के साथ समय बिता रहे थे। कोई भी ये कल्पना नहीं कर रहा था कि उन चारों में से किसी की जीत होगी। इसलिए उनके एंट्री पर समय बर्बाद नहीं किया गया। #1 कलिस्टो को लगभग पकड़ लिया बैटल रॉयल के मेन इवेंट के समय जब डीन एम्ब्रोज़ ने कलिस्टो को लपकने की कोशिश की, तब JBL ने कहा, "कलिस्टो को लगभग पकड़ लिया।" डीन एम्ब्रोज़ खड़े होकर लुचा ड्रैगन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया। वो मोमेंटम के साथ आगे बढ़े और गिर गए। अच्छा हुआ की उन्होंने यहां पर स्थिति को संभाल लिया। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी