अगर आप स्मैकडाउन लाइव इस उम्मीद से देखने बैठे होंगे की रैसलमेनिया पर ब्रे वायट को WWE चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा, तो आपको बहुत निराशा हुई होगी। शो का अंत सबसे ज्यादा चर्चित बैटल रॉयल से हुआ और इस मैच का अंत ड्रा से हुआ। इसका नतीजा उतना करीब नहीं था, जितना WWE उम्मीद कर रही थी। मुझे यकीन है एजे स्टाइल्स के साथ ल्यूक हार्पर का पैर ज़मीन पर नहीं गिरा था। अब इस उलझन को सुलझाने के लिए WWE के पास एक पूरा हफ्ता है। शो का अंत एक बड़ी गलती थी और हमने इस आर्टिकल में उसका जिक्र किया है। इसके अलावा एक लम्हा वो था जहां डीन एम्ब्रोज़ कैलिस्टो को कैच करने में नाकामयाब हुए। फिर नटिलिया को अपने दुश्मन को शुक्रिया कहते पकड़ा गया। शो पर हुई 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करेंगे।
#5 यहां पर स्टाइल्स की हार हुई
1 / 5
NEXT
Published 23 Feb 2017, 14:05 IST