WWE सुपरस्टार्स के लिए रिंग में परफॉर्म करना कोई आसान बात नहीं है। ट्रेनिंग के बावजूद कई बार खतरनाक गलतियां हो जाती है। जिस वजह से WWE सुपरस्टार्स को नुकसान होता है। और ये बातें सभी सुपरस्टार्स को पता भी होती है।
दुनिया में कुछ ही रेसलर हैं जो रिंग में इंजर्ड नहीं हुए है लेकिन देखा जाए हर दौर में आने वाले सुपरस्टार्स को इंजरी आई है। एक तरह से इस इंडस्ट्री में ये हिस्सा है। कई बार इंजरी से कई सुपरस्टार्स वापस आ जाते हैं। सर्जरी होती है और इसके बाद कुछ समय बाद वो वापसी करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिन्हें इतनी खतरनाक इंजरी आई कि उनका करियर ही खत्म हो गया। रिंग में कई बार हुई ये गलतियां सुपरस्टार्स के करियर को बर्बाद कर देती हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 चौंकाने वाले गलतियों के बारे में जिसने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बर्बाद कर दिया।
यह भी पढ़ें: WWE से रोमन रेंस ने की है खास मांग, 2021 में SmackDown के पहले एपिसोड में करेंगे बड़ा ऐलान?
WWE दिग्गज स्टिंग और सैथ रॉलिंस के मैच में हुई थी बड़ी गलती
हाल ही में AEW में स्टिंग ने डेब्यू किया है। एक टाइम था जब से दिग्गज WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बना हुआ था। साल 2015 में स्टिंग ने WWE वर्ल्ट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज किया था। सैथ रॉलिंस और स्टिंग के बीच ये मैच अच्छा हुआ था। लेकिन यहां बड़ी गलती हो गई थी। दरअसल सैथ रॉलिंस ने इस आइकॉन को बकल बॉम्ब मूव दिया। ये मूव गलत पड़ गया था और इसके बाद स्टिंग को गर्दन में इंजरी आ गई थी। साल 2014 में हुए सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने WWE में डेब्यू किया था। लेकिन इस इंजरी के बाद उनका करियर खत्म हो गया था। इसके बाद स्टिंग ने रिंग से रिटायरमेंट भी ले लिया था। स्टिंग ने हालांकि AEW में डेब्यू कर लिया है लेकिन अभी भी ये इंजरी उनकी भारी पड़ सकती है।
समोआ जो और टायसन किड का मैच
टायसन किड का बड़ा नाम है। WWE टैग टीम डिवीजन में उन्होंने काम किया। साल 2015 जून में टायसन किड का मुकाबला समोआ जो के साथ डार्क मैच हुआ था। मसल्स बस्टर यहां मैच के अंत में समोआ जो ने टायसन को दिया था। इसके बाद स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से किड जूझ गए। इसके बाद WWE ने ऐलान किया कि वो एक साल के लिए रिंग से इस इंजरी के कारण बाहर हो गए है। ये इंजरी इतनी खतरनाक थी कि वो रेसलिंग इसके बाद नहीं कर पाए। WWE बैकस्टेज में उन्होंने इसके बाद काम किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।