इस हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि यह साल 2021 का WWE का पहला शो होने वाला है और सभी की नजरें इसी शो पर पूरी तरह से होगी। SmackDown से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।सूत्रों ने wwe.com को यह बताया है कि रोमन रेंस ने SmackDown के एपिसोड से पहले WWE मैनेजमेंट से खास मांग की है। हालांकि रोमन रेंस ने WWE से क्या मांग की है यह बात अभी सामने नहीं आई है और इसका खुलासा SmackDown के एपिसोड में ही होगा।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रतिद्वंदी को एक मिनट के अंदर हरायारोमन रेंस ने साल 2020 में हुए WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में डिफेंड की थी अपनी चैंपियनशिपआपको बता दें हाल ही में रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ दो बार डिफेंड कर चुके हैं। रोमन रेंस ने TLC पीपीवी में केविन ओवेंस को हराया था और फिर SmackDown के एपिसोड में भी स्टील केज मैच में केविन ओवेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।At #WWETLC I made you...In the cage, I’ll break you.#SmackDown pic.twitter.com/Zk6T4jqYrC— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 21, 2020WWE में अब Royal Rumble की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है और सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर रोमन रेंस अब किस सुपरस्टार के खिलाफ फिउड में शामिल होने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की फिउड की शुरुआत हो सकती है और साथ ही में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि केविन ओवेंस के साथ ही उनकी फिउड जारी रह सकती है।यह भी पढ़ें: SmackDown प्रीव्यू: दिग्गज करेगा अपनी धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस को मिलेगा नया दुश्मन?इस बीच अब यह खबर आने से कि रोमन रेंस ने SmackDown से पहले WWE से खास मांग की है, इसने सभी के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब हर किसी को SmackDown के एपिसोड का ही इंतजार है, जहां इस बात का खुलासा हो पाएगा कि रोमन रेंस ने WWE से क्या मांग की है।Tomorrow on a special New Year's Day edition of #SmackDown:💥 @WWERomanReigns makes a special request of WWE Management 💥 @SashaBanksWWE & @BiancaBelairWWE vs. @itsBayleyWWE & @CarmellaWWE 💥 @WWEBigE takes on King @BaronCorbinWWE ➡️ https://t.co/iIkajGITLk— WWE (@WWE) December 31, 2020इसके अलावा SmackDown के एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान भी किया है। पिछले हफ्ते ही आईसी चैंपियन बनने वाले बिग ई का मुकाबला किंग कॉर्बिन के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में होने वाला है। साथ ही में बेली और कार्मेला की जोड़ी का सामना साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर की टीम के साथ होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।