ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में वापसी के बाद से कई बड़े मैच लड़े हैं, लेकिन बीस्ट की एक रेपुटेशन बन गई है कि उनके मैच ज्यादा लंबे नहीं चलते। हालांकि उनके कई मैच बहुत लंबे भी रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज 2017 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनका मैच 15 मिनट तक चला।
इसी साल समरस्लैम के मेन इवेंट में हुआ मुकाबला करीब 20 मिनट तक चला था, लेकिन ब्रॉक लैसनर 2017 में कई छोटे मैचों का भी हिस्सा रहे थे। गोल्डबर्ग (4 मिनट और 45 सेकेंड) और समोआ जो (6 मिनट और 25 सेकेंड) के खिलाफ हुए मैच इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार
2018 और 2019 में भी यह ही कहानी थी कि ब्रॉक लैसनर को लेकर कुछ भी प्रिडिक्ट नहीं किया जा सकता। हालांकि वो WWE इतिहास के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार हैं और उनका मैच जितनी देर भी चले, ज्यादातर समय में वो ही जीतते हैं।
इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर के ऐसे 5 मैचों के बारे में बात करेंगे जब उन्होंने अपने WWE प्रतिद्वंदी को 1 मिनट के अंदर शिकस्त दी:
#) ब्रॉक लैसनर ने शैनन मूरे को 45 सैकेंड में हराया था
ब्रॉक लैसनर ने अप्रैल 2002 में WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से जैफ हार्डी, मैट हार्टी और शॉन स्टासियक को जल्दी से हराया था। हालांकि उन्हें टीवी पर 60 सैकेंड के अंदर पहली जीत अप्रैल 2002 में शैनन मूरे के खिलाफ मिली थी।
SmackDown में हुए इस मैच से पहले ब्रॉक लैसनर ने समरस्लैम में द रॉक से Undisputed चैंपियनशिप को जीता था, जिसके बाद WWE इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने थे। हालांकि वो WWE चैंपियनशिप को सर्वाइवर सीरीज में बिग शो के खिलाफ हार गए थे।
19 दिसंबर 2002 को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर का मैच मैट हार्डी के खिलाफ होने वाला था। हालांकि चोटिल होने के कारण हार्डी इस मैच से हट गए और मूरे ने उनकी जगह ली। मूरे ने शानदार शुरुआत करते हुए लैसनर को ड्रॉपकिक लगाई, लेकिन लैसनर ने पहले सुपलेक्स लगाया और फिर F5 देते हुए 45 सैकेंड में इस मैच को जीता।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?