ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने 2012 में WWE में वापसी के बाद से कई बड़े मैच लड़े हैं, लेकिन बीस्ट की एक रेपुटेशन बन गई है कि उनके मैच ज्यादा लंबे नहीं चलते। हालांकि उनके कई मैच बहुत लंबे भी रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2017 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनका मैच 15 मिनट तक चला।
साल 2017 में ही हुआ SummerSlam के मेन इवेंट में हुआ मुकाबला करीब 20 मिनट तक चला था, लेकिन ब्रॉक लैसनर 2017 में कई छोटे मैचों का भी हिस्सा रहे थे। गोल्डबर्ग (4 मिनट और 45 सेकेंड) और समोआ जो (6 मिनट और 25 सेकेंड) के खिलाफ हुए मैच इसमें शामिल हैं।
2018 और 2019 में भी यह ही कहानी थी कि ब्रॉक लैसनर को लेकर कुछ भी प्रेडिक्ट नहीं किया जा सकता। हालांकि वो WWE इतिहास के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार हैं और उनका मैच जितनी देर भी चले, ज्यादातर समय में वो ही जीतते हैं।
इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर के ऐसे 5 मैचों के बारे में बात करेंगे जब उन्होंने अपने WWE प्रतिद्वंदी को 1 मिनट के अंदर शिकस्त दी:
#) ब्रॉक लैसनर ने शैनन मूरे को 45 सैकेंड में हराया था
ब्रॉक लैसनर ने अप्रैल 2002 में WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से जैफ हार्डी, मैट हार्डी और शॉन स्टासियक को जल्दी से हराया था। हालांकि उन्हें टीवी पर 60 सैकेंड के अंदर पहली जीत अप्रैल 2002 में शैनन मूरे के खिलाफ मिली थी।
SmackDown में हुए इस मैच से पहले ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam में द रॉक से Undisputed चैंपियनशिप को जीता था, जिसके बाद WWE इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने थे। हालांकि वो WWE चैंपियनशिप को Survivor Series में बिग शो के खिलाफ हार गए थे।
19 दिसंबर 2002 को हुए SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर का मैच मैट हार्डी के खिलाफ होने वाला था। हालांकि चोटिल होने के कारण हार्डी इस मैच से हट गए और मूरे ने उनकी जगह ली। मूरे ने शानदार शुरुआत करते हुए लैसनर को ड्रॉपकिक लगाई, लेकिन लैसनर ने पहले सुपलेक्स लगाया और फिर F5 देते हुए 45 सैकेंड में इस मैच को जीता।
#) पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने पॉल लंदन को एक मिनट के अंदर शिकस्त दी
अक्टूबर 2003 में पॉल लंदन ने SmackDown में अपना डेब्यू ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच के साथ किया। उस समय ब्रॉक लैसनर ब्लू ब्रांड में बड़े हील थे और No Mercy में अंडरटेकर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले थे।
लंदन ने विंस मैकमैहन से SmackDown में मैच मांगा, जिसके बाद मिस्टर मैकमैहन ने उनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक कर दिया। इस मैच में लंदन बिल्कुल भी नहीं टिक पाए। लैसनर ने उनको रिंग में बुरी तरह मारा और F5 से इस मैच को एक मिनट के अंदर जीत लिया।
ब्रायन केंड्रिक ने अपने साथी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ब्रॉक लैसनर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। अंत में द अंडरटेकर नजर आए और उन्होंने कहा कि No Mercy में होने वाला मैच बाइकर चेन शर्त के साथ होगा।
#) 2019 WWE Money in the Bank लैडर मैच
ब्रॉक लैसनर ने मुस्तफा अली, एंड्राडे, बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, रैंडी ऑर्टन और रिकोशे को शिकस्त देते हुए 2019 Money In the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। इस पे-पर-व्यू का विवादित अंत हुआ था, जब सैमी जेन को इस मैच में लड़ने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिली थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा किए गए अटैक के कारण सैमी जेन इस मैच के लिए फिट नहीं हो पाए थे।
इसके बाद 8 की जगह 7 सुपरस्टार्स के साथ ही इस मैच की शुरुआत हुई, लेकिन मैच के 18वें मिनट में ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। ब्रॉक लैसनर के कारण मुस्तफा अली जीतने से चूक गए, क्योंकि उन्होंने अली को गिरा दिया था। हालांकि लैसनर ने लैडर पर चढ़ते हुए ब्रीफकेस हासिल किया और मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को हासिल कर लिया। इसी तरह ब्रॉक लैसनर ने एक मिनट के अंदर इस मैच को जीत लिया।
#) ब्रॉक लैसनर ने WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस को 1 मिनट के अंदर हराया
2019 में हुए Extreme Rules पीपीवी के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने किंग कॉर्बिन और लेसी इवांस को शिकस्त देते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था। हालांकि मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस को 2 जर्मन सुपलेक्स दिए और इसके बाद उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन किया।
कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करने के बाद ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस को खतरनाक F5 दिया और पिन करते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस को बस 17 सेकेंड में शिकस्त दी।
#) ब्रॉक लैसनर ने WWE SmackDown कोफी किंग्सटन को 8 सेकेंड में हराया
2019 में SmackDown ऑन फॉक्स के पहले मुकाबले में WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ। इस मैच से पहले कोफी किंग्सटन 6 महीने से चैंपियन थे और इस बीच उन्होंने समोआ जो, केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन और डॉल्फ जिगलर जैसे सुपरस्टार्स को हराया भी था।
दूसरी ब्रॉक लैसनर की फिउड सैथ रॉलिंस के खिलाफ खत्म हुई थी और वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार गए थे। हालांकि इस मैच में कोफी किंग्सटन की हार की उम्मीद सभी को थी, लेकिन इतनी बुरी हार की उम्मीद नहीं की थी।
ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ एक F5 से ही कोफी किंगस्टन को शिकस्त देदी और मात्र 8 सेकेंड में जीत हासिल करते हुए WWE चैंपियनशिप को जीत गए।